दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो!!
______________________________________________________________

ए दिल गुज़ारिश है तुझसे, तू धड़कना छोड़ दे,
जो भी हो अंजाम तो इसकी फिकर करना छोड़ दे,
सही नहीं जाती अब तेरी गुस्ताखिया,
सच कहता हू आए दिल तू अब मेरा साथ छोड़ दे!!
______________________________________________________________
उनकी आखों से पीते थे हम मय के प्याले,
सुना था वो भी है हमको चाहने वाले,
हसीन दास्तान की उमर छोटी होती हे अक्सर,
आज बैठे है वीराने मैं यादो को संभाले!!
______________________________________________________________

Dard-E-Ishq Shayari for Whatsapp in Hindi
वफ़ा के बदले बेवफ़ाई ना दिया करो,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इनकार ना किया करो,
तेरी मुहब्बत मे हम सब कुछ खो बैठे,
जान चली जाएगी यूँ इम्तिहान ना लिया करो!!
______________________________________________________________
हर रोज़ कोई खवाब टूट जाता है,
हर रोज़ कोई अपना रूठ जाता है,
ना जाने मेरी क़िस्मत मैं क्या है,
जिसे मैं याद करू वो ही मुझे भूल जाता है!!

जिसने कभी चाहतों का पैगाम लिखा था,
जिसने अपना सब कुछ मेरे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे मेरे ज़िकर से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर मेरा नाम लिखा था!!
______________________________________________________________
मत इंतज़ार करवाओ हमें इतना,
के वक़्त के फ़ासले पे अफ़सोस हो जाए,
क्या पता कल लौट के आओ तुम,
और हम सदा के लिए खामोश हो जाए!!
______________________________________________________________

Dard-E-Ishq Shayari for Boyfriend
आज उन्हे फ़ुर्सत नही हमसे बात करने की,
ये ज़िंदगी गुजर गयी उनकी फरियाद कर के,
वो आए हमारी मौत पे आये तो कह देना,
अभी सोए है आपको याद कर के!!
______________________________________________________________
हर इल्ज़ाम का हक़दार वो हमे बना जाते है,
हर ख़ता की सज़ा वो हमे सुना जाते है,
हम हर बार खामोश रह जाते है,
क्योंकि वो अपने होने का हक़ जता जाते है!!
______________________________________________________________

काफ़ी अरसा बीत गया जाने अब वो कैसा होगा,
वक़्त की सारी कड़वे बातें चुप चाप सहता होगा,
अब भी भीगी बारिश में वो बन के छतरी चलता होगा,
मुझसे बिछड़े अरसा बीता अब वो किस से लड़ता होगा,
अच्छा था जो साथ ही रहते बाद में उसने सोचा होगा,
अपने दिल की सारी बाते खुद से खुद ही करता होगा!!
______________________________________________________________
दर्द सह कर भी दिल उन्हे प्यार करता है,
जुदा होकर भी उन्हे ही याद करता है,
दिए है इश्क़ मे इतने दर्द-ए-गम,
फिर भी उन्ही की खुशियों की फरियाद करता है!!
______________________________________________________________

Dard-E-Ishq Shayari for Girlfriend
अपनी बेबसी पर आज फिर मुझे रोना सा आया,
दूसरो को नही मेने तो अपनो को आजमाया,
मैने हर एक दोस्त की तन्हाई दूर की,
फिर भी खुद को हर मोड पर तन्हा ही पाया!!
______________________________________________________________

वफ़ा करने से मुकर गया है दिल,
अब प्यार करने से डर गया है दिल,
अब किसी सहारे की बात मत करना,
झूठे दिलासो से भर गया है दिल,
जब बुलाते थे जिंदा दिल थे हम,
अब ना आना के मर गया है दिल,
अब वो पागलपन ना वहशत है,
खा के धोखे इतने संभाल गया है दिल!!
मुहब्बत से वो देखते हैं सभी को,
बस हम पर कभी ये इनायत नही होती,
मैं तो शीशा हू टूटना मेरी फ़ितरत है,
इसलिये मुझे पत्थरो से कोई शिकायत नही होती!!
______________________________________________________________
Dard-E-Ishq Shayari for Husband, Wife
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, क्यों अकेले ही रह जाते है,
हम अपने दिल का दर्द किसे दिखाए,
मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते है!!
______________________________________________________________
ज़िंदगी के सफ़र की मंज़िल है मौत,
मिलती है ज़िंदगी तो आती हैं मौत,
हसना है ज़िंदगी तो रोना हैं मौत,
चलना है ज़िंदगी तो रुकना हैं मौत,
हर आशिक़ की ज़िंदगी की मंज़िल हैं मौत!!
______________________________________________________________

वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक घर की बांहो मे मेरी सारी कायानत होगी!!
______________________________________________________________
क्यों तुझ ही को देखना चाहती हैं मेरी आँखें,
क्यों खामोशियाँ करती बस हैं तेरी बातें,
क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं,
की तारे गिनते हुए काटती हैं मेरी रातें,
तू ही कुछ बता दे क्या मैं करूँ इनका,
हर पल जो मुझे तड़पाती हैं तेरी यादें!!
______________________________________________________________
So, friends, we hope you liked our beautiful collection of Dard-E-Ishq Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook. We have tried to include all type of Dard-E-Ishq Shayari such as Sad, Heart Touching Dard-E-Ishq Shayari for Girlfriend, Boyfriend, husband & Wife. As we wanted to create the unique collection of Dard-E-Ishq Shayari. So, enjoy the collection and don’t forget to share it on Facebook and Whatsapp.