Type Here to Get Search Results !

Love Shayari | लव शायरी | Shayari on love hindi & quotes

  Love Shayari | लव शायरी | Shayari on love hindi & quotes

अक्सर जिंदगी में हमें कहीं न कहीं किसी ना किसी मोड़ पे love shayari की जरूरत पड़ ही जाती है, ये Shayari की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि हम जिंदगी में एक बार प्यार जरूर होता है और उस प्यार(love) का इजहार करने के लिए हम लव शायरी, या फिर romantic Shayari या उस प्यार में जिस तरह का हमारा मूड होता है हम उस तरह की sad shayari Google पे या कहीं और तलाशने लगते है ।

इसीलिए हम आपकी जरूरत को देखते हुए यहां पर hindi love sad shayari का एक बोहोत ही बड़ा कलेक्शन लेकर के आए है। आप हमारी इस हिंदी लव शायरी की कलेक्शन में से अपनी पसंद की शायरी चुनकर अपने पसंदीदा शख्स को वो shayari Hindi mein या english में लिखकर भेज सकते है, नहीं तो आप यहां से लेकर सीधी shayari copy paste कर सकते हैं । 

First Love Shayari in Hindi for Girlfriend

First Love Shayari in Hindi for Girlfriend



मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है..
_________________________________

अपनी खुशियों की चाबी किसी और को मत देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं..
_________________________________

जुदा होकर हमसे वो कितने खुश हैं
यह तो हम जानते हैं,
काश वो भी जान पाते कि
जुदा हो कर उनसे हम कितने तन्हा है।
_________________________________

हिसाब भरी ज़िन्दगी को बेहिसाब जिया जाए....
महीना मोहब्बत का है थोड़ा सा तो इश्क़ किया जाए...
_________________________________

मुद्दतों बाद आज फ़िर परेशान हुआ है दिल.....!
न जाने किस हाल में होगा मुझे भूलने वाला....!
_________________________________

मैंने इस खौफ़ से फूल नहीं लिखा उसको ...
अगर वो मुरझा गई तो मेरी जान पे बन जाएगी ।
_________________________________

Hindi love shayari for boys

लव शायरी हिंदी में बॉयज

इतनी ख़ूबसूरती से क्या खूब लिहाज़
रखते हैं हम दोनो अपनी मोहब्बत का..
दिल की कोई भी बात कहनी हो तो
शायरी-शायरी खेलते हैं ...
_________________________________

तैरकर पार भी आ सकते थे दरिया से मगर,
इश्क़ लहरों से हुआ था तो डूबना ही था ।
_________________________________

तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
_________________________________

कुछ नये रंग है मोहब्बत के कुछ
पूराने सम्भाल के रखे है,
हमने दिल की किताब में तेरे सारे
वादे सम्भाल के रखे है..!!
_________________________________

बाखूबी सारें रिश्ते निभाने को कहता है
जो ये सीने में मेरे बाई ओर ❤️ रहता है |
_________________________________

तेरे कंधे पर बिखर जाए हम भी,
तू संवारे जो जुल्फें संवर जाए हम भी,


मिला ले सुर्ख लाली में कभी अपनी,
तेरे हाेठाें पर किसी दिन बिखर जाए हम भी,

बेशक इत्र की बाेतल में बंद कर लें हमें ,
कि स्पर्श की तरह तुझ में उतर जाए हम भी ।
_________________________________

pyar bhari shayari in hindi 

pyar bhari shayari in hindi

तुम्हें मांगा है कितना....
कभी ये मत पूछना..
कभी आना मेरे शहर में
मंदिर के धागे अपने आप बता देंगे....
_________________________________

हमारी ज़िंदगी हमारी साँस
बन गए हो तुम,

खूबसूरत मोहब्बत का
एहसास बन गए हो तुम,

हमे जरूरत है सांसो से
ज्यादा तुम्हरी,

क्योंकि हमारी ज़िंदगी का
एक हिस्सा खास बन गए
हो तुम।.........
Dedicated to Unu
_________________________________

वादा हमारा है...
साथ ये जो तुम्हारा है...
हर पल संग तेरे निभाना है...
हसना है रोना है रूठना है मनाना है...
प्यार भरा हर लम्हा बस संग तेरे ही निभाना है ...
❤️
_________________________________

अच्छा सुनो,
तुम्हारा वो एक झुमका जो तुमसे कही खो गया था,
वो मेरे ही कमरे में मिला सो मैने रख लिया था,
तो सोचा बस बता दूं!
ख़ैर, अब ले जाना उसे
और पूरा कर देना उसे उसके जोड़े से,
चीज़े अधूरी छूठ जाने का डर
मुझसे बेहतर कौन जानता है!
_________________________________

shayri for love in hindi

shayri for love in hindi

तुम ये मत समझना की मुझे कोई और नहीं चाहता..
मौत भी मुझे अपना बनाने के लिए तरस रही है ..
_________________________________

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,🌹
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,🌹
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,🌹
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,🌹
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,🌹
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |🌹
_________________________________

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है…
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।
_________________________________

हिसाब भरी ज़िन्दगी को बेहिसाब जिया जाए....
महीना मोहब्बत का है थोड़ा सा तो इश्क़ किया जाए...
_________________________________

Ishq ki sari tammnaye jala di mene ...
Ishq ki jagah nafrat jaga di mene ...
Pyar vyar mere bass ki bat nhi ...
Jismo se khelna fir se shuru kr diya mene❤️
_________________________________

Haaa mahsoos kiya hai mene ...jite ji mar jana ....
Jab usne kaha ham sath nhi ho sakte
_________________________________

Aaj fir usse mulakat ho gayi yaro ....
Na jane kya ho gaya tha...meri aankh bhar aayi...😅
_________________________________

लगा के इश्क़ की बाज़ी सुना है रुठ बैठी हो..!!
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसी हों..!!
_________________________________

Love Shayari for husband wife

बक्शीश मत दे मुझे इन चंद मुलाकातों की,
गर इश्क है तो हर लम्हा मेरे नाम कर..!!
_________________________________

दिल के अख़बार में पढ़ो शायद!
कुछ मुहब्बत की ख़बर मिल जाए |

हम भी कुछ आपकी आंखों पे लिखें,
आपसे ग़र ये नज़र मिल जाए  !

यूं तो मुश्किल सफ़र ए इश्क़ है पर,
हमें भी कोई डगर मिल जाए!
_________________________________

तुम सफर बनजाओ हम मुसाफिर बन जाते हैं।
तुम इश्क़ बनजाओ हम आशिक़ बन जाते हैं।
तुम लेहर बनजाओ हम किनारा बन जाते हैं।
तुम शायरी बनजाओ हम शायर बन जाते हैं।
_________________________________

Ishq ke nam pr ..kisi ki adat  laga baitha hu....pata nhi is dil me kya chal raha.. use  mohbbat ka nam de baitha huuu.......m
_________________________________

तुझसे बिछडे है मगर
इश्क़ कहॉ खत्म हुआ

यह वह जीती हुई बाजी
है जो हारी न गई

तू वह ख्वाब है जो
ऑखो से उतारा न गया

तू वो ख़्वाहिश है जो
हमसे मारी न गई
_________________________________

romantic love shayari in hindi 

मेरी उदासियां तुम्हें कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं..
_________________________________

हमने देखा है
रूठ कर लोगों से यहां...
वो जो अपना कहते थे
वापिस कभी दिखाई न दिए...!!!
_________________________________

मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे.
_________________________________

"पलकें झुकें, और सलाम हो जाए....
पेशानी झुके और सजदा हो जाए...
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, जो...
आपको याद करूँ और आपका दीदार हो जाए"!!!...
_________________________________

इस तन में रमे हो तुम, इस मन मे रमे हो तुम....
मै तुमको कहा ढुंढू, इस दिल मे बसे हो तुम....!!!!
_________________________________

मेरी आँखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है...!!
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इंतज़ार है...!!!!
_________________________________

क़यामत खेज़ हैं आँखें तुम्हारी,
आख़िर तुम ख़्वाब किसके देखती हो ?
_________________________________

मुझे तमीज सिखाने आज दुनिया चल पड़ी हैं,
वाह रे दुनिया, क्या तू खुदके गिरेबान में झाँकना भूल चुकी हैं?
_________________________________

अब किसी से उसका का हाल कैसे पूछें,
नाम भी तो उसका सरे आम लिया नहीं जाता.!
_________________________________

Love Shayari in English 

Ek hi din me padhna chaha hai usne muze....
Lekin mene to khud ko likhne ke liye salo laga diye...😊🖤
_________________________________

Pata nhi kyu tera bar bar khayal aa raha....na chahte huye bhi muze aaj rona aa raha

Dil ka Dard achanak se bad raha hai....
Na chahte huye bhi aankho se pani bah raha hai..

Tu aakar poch de mere aansu...
Nhito subah tak maut ka aana pakka lag raha hai
_________________________________

Rat ko jab bhi teri yaad aati hai ,
Aankh meri nam ho jati hai ,
Dil ki Dhadkan bad jati hai .
Sanse tej ho jati hai.... ,
Sanso ka tez hona dil ka dhadkna yh btata h ki mujhe tumse kitna pyar hai...
_________________________________

कुछ पाक मोहब्बते उस वक़्त आखिरी सांसे गिन रही होती हैं....
जब घरवाले उनसे पूछते है;
" वो या हम "?
_________________________________

बोलने पर लगा कर पाबन्दी...!!
उसने मुझे लिखना सिखा दिया ..!!
_________________________________

कभी तुम्हारी याद आती है ...
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं ...
मुझे सताने के तरीके 
तुम्हे बेहिसाब आते हैं !!!!!
_________________________________

वो जिस पर उसकी रहमत हो वो दौलत मांगता है क्या,
मोहब्बत करने वाला दिल मोहब्बत मांगता है क्या !

तुम्हारा दिल कहे जब भी उजाला बन के आ जाना,
कभी उगता हुआ सूरज इज़ाज़त मांगता है क्या !
_________________________________

Ye Wada Hai Hamara
Na Chhodenge Kabhi Saath Apka
Jo Chhod Gaye Aap Hamein Bhool Kar
Le Aayenge Pakar Kar Hath Aapka…
_________________________________

मुर्शद,,
परेशान वो है घर के मसलों में ,
बैचैनी हमारी यहां बढ़ रही ।
_________________________________

हम उन्हे याद करते है बार बार ,
मुर्शद
उन्हे तो घर के मसलों से वक़्त ही नहीं मिलता।
_________________________________

love story shayari in hindi

और कितना दूर जाऊँ तेरी यादों से..
अब तो, कुछ अपना अक्स ही,
अंजाना सा लगता है....
_________________________________

हमनें तो कसर बाकी ना रखी तुझे अपना बनाने में..
एक तुम ही हो जो पहचान छुपाए बैठी हो..
_________________________________

जो बीती है हम पर वो तुम सुन नहीं पाओगे
नाज़ुक सा दिल रखते हो तुम, रोने लग जाओगे
_________________________________

सारे हुनर जुल्म के हम पर ही आजमाए गए,
हमने जुल्म भी सहा, और जालिम भी कहलाए गए!
_________________________________

तोड़ कर मेरा मान वो किसी की बाहों में सोगया,
कितनी आसानी से बेवफाई का नाम, मजबुरी हो गया.
_________________________________

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,


हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी
_________________________________

छोड़ दिया है हमने बेवजह किसी को तंग करना 🙅🙅🙅
जब कोई अपना मानता ही नहीं तो याद दिलाकर क्या करना
_________________________________

ख़ैरियत नहीं खयाल चाहतें हे,
कहिए, कुछ ज्यादा चाहतें हे।
_________________________________

Khud bikhre hai ...
fir bhi dusro ko samet rahe hai....
Tabiyat khud ki nasad si hi...
Lekin Khayal  unki tabiyat ka kar rahe ....😄
_________________________________

वो मिलता तो है,पर गले नहीं लगाता...
रखना फासला कोई दस्तूर हो जैसे ..!!
_________________________________

romantic love shayari in Hindi 

उनके लाख मुरीद ही सही, हमें क्या गम,
गर वो मेरा मुरीद, तो मसला ही ख़तम....!
_________________________________

गहरे एहसास में जब, लफ़्ज़-ए-मुहब्बत घोलते हो...
सुकून मिलता है सुनकर, जब तुम बोलते हो।।
_________________________________

वो जो रोज़ ख्वाबों में आते हैं,
भोर होते ही ना जाने कहाँ खो जाते हैं ।
_________________________________

बिछड़ कर तुझसे कैसे ऐ मेरे हमदम बिख़र जाऊँ,
तेरी पाज़ेब से टूटा हुआ घुंघरू नहीं हूँ मैं...
_________________________________

मोहब्बत है तो कहते क्यों नहीं ..??
और नहीं है तो करते क्यों नहीं...??
_________________________________

आखिर खाक हो गया न गुरुर तेरा,
हमने चाहना छोड़ा,लोग पूछना छोड़ दिए।
_________________________________

जरा-सी बात नहीं है कि भूल जाऊँ उसे,
हुआ है इश्क़ कबीरा" खुदा माफ करें!
_________________________________

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते..
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते...
_________________________________

गोरे रंग की कतार में,
उसका सावला रंग कहर बरसाता है!
_________________________________

मंजिल तेरे अलावा भी कई हैं लेकिन,
ज़िन्दगी और किसी राह पे चलती नहीं।
_________________________________

अलविदा कहते हुए जब
उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले कि
जुदाई काफी नहीं है क्या!!
_________________________________

दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश़्क बेपनाह हो गया।
_________________________________

sad love shayari in hindi 

हद उसके लिए पार करो,
जो  तुम्हारे  लिए  बेहद  हो..
_________________________________

कुछ वक़्त की पाबंदिया है,
कुछ लोग खफा से बैठे है।
राहो में है दीवार बहुत,
हम दिल को संभाले बैठे है।
एक अरसा हुआ बिछड़े मगर,
हम अब भी जुदा से बैठे है।
आपस में है तकरार बहुत,
हम सर को झुका के बैठे है।
अब ओर हमे मंजूर नही,
हम उनको खुदा कह बैठे है।
हम दिल को संभाले बैठे है।
_________________________________

हम फसाने नहीं एहसास लिखते हैं,,
मामूली_लहजों में कुछ खास लिखते हैं।
_________________________________

" mera mayaar nhi milta !
Mai aawara nhi firta !"

" mera mayaar nhi milta !
Mai aawara nhi firta !"

" Soch kar khona muze !
Mai dobara nhi milta ....! "
_________________________________

कुछ इस तरह से मेरी जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे अदरक का स्वाद हैं...
_________________________________

हमारा तो बहुत ही नुकसान हो गया,
एक ही जान था हमारी
वो भी किसी औऱ की जान हो गया है,
_________________________________

हम माँग रहे थे उसको खुदा से 
औऱ खुदा किसी औऱ पर मेहरबान हो गया है...
_________________________________

love shayari image

कभी देख लो तुम भी
मुझे प्यार से
हर बार मैं ही पुकारूं
ये तय तो नही हुआ था।।
_________________________________

कितने आराम से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तुझपे बोझ थे हम....
_________________________________

मेरे हक़ में हैं तुझे चाहना,
तू चाहे या ना चाहे ये तेरी मर्जी हैं।
मेरे हक़ में हैं तुझे याद करना,
तू करे या ना करे ये तेरा फैसला हैं।
_________________________________

अब ये नज़रे किसी चेहरे किसी दिल पर, नहीं लगती
तुमसे लगती थी वो बात अब किसी से मिल कर नही लगती....
बुरा अब भी लग जाता है कुछ बातो का मगर,
अब कोई बात दिल पर नही लगती....
_________________________________

फ़क़ीर मिजाज हु ख़ुद को औरो से जुदा रखती हूं.....
लोग जाते है मंदिर-मस्जिद ,मैं दिल मे ख़ुदा रखती हूं.....
_________________________________

इश्क़ में बढ़ रही है बेचैनियाँ,
थोड़ी सी शरारत करने दो...
छुपा के रख लो अपने दिल में,
या फ़िर,मोहब्बत बेशुमार करने दो.।
_________________________________

सिर्फ ज़रूरतों में ही ना याद किया करो मुझे,
ग़लतफहमी सी होती है के मैं खुदा तो नहीं ।
_________________________________

काश...
सिलसिला यूँ ही चलता रहे
सदा...
अपने इश्क़ के फसाने का,

कभी तुझे सताने,
का कभी तुझे मनाने का,

तेरी बातों में
बेवजह मुस्कुराने का
जिंदगी का हर रंग चुराने का,

बन्द पलकों के
देखे ख्वाबों को हकीकत तक
ले आने का,

तुझे अपना बनाने का
तेरी मजबूत बाहों में
सदियां बिताने का..।
_________________________________

true love shayari in hindi

कमाल की खूबसूरत थी वो,
जुबां से ज्यादा आँखोंसे बोला करती थी।
यूँ तो बतियाने से भी डरती थी वो,
पर प्यार हमसे बेहिसाब किया करती थी।
_________________________________

ना मेरे ख्याल से अलग हो ना मेरी सोच से जुदा,
तुम तो मुझमें बसते हो मेरी सांस की तरह...
_________________________________

तुम किसी पर हो फ़िदा
और कोई तुम पर मर रहा है, 
इश्क़ तब भी हो रहा था
अब ज़ाया हो रहा है।।
_________________________________

अब मुझे ना दिलाओ
मोहब्बत का यकीन
जो मुझे भूल नहीं सकता था
वहीं भूल गया ।
_________________________________

मत पूछ मेरे जगने की
वज़ह ऐ "चांद" ,
तेरे ही "हमशक्ल" हैं जो
हमें सोने नहीं देते।
_________________________________

नफरत भी ऐसी जो हदोंको तोड़कर बेहद होजाए,
मुहोब्बत भी ऐसी जो लकीरोंका रुख बदलकर अपनी किस्मत खुद होजाए।
_________________________________

मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
       जरा सम्भल कर के रहियेगा,
अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो
      हमें  कातिल  ना कहियेगा....
      😚😚😚🤗🤗🤗
_________________________________

अंधे कुंए में फेंक दिया ख्वाहिशात को,
तब जा के कुछ सुकून मिला है हयात को.....
_________________________________

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,

जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
_________________________________

पहले खुशी फिर ज़िद फिर आदत बन
जाता है...
इश्क़ और निखर जाता है जब
इबादत बन जाता है...
_________________________________

मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की ख़ातिर,
मेरा अपना तरीका है, किसी से जीत जाने का..
_________________________________

best love shayari in hindi

पसंद है मुझे जिद करके तुमसे यू अपनी बातें मनवाना....
और मेरी खुशी के लिए तुम्हरा किसी भी हद से गुज़र जाना.....
🖤🖤🖤🖤🖤
_________________________________

मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,
इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ ..!!
_________________________________

उसका मुझसे अब कोई रिश्ता नहीं है
लेकिन....
आज भीं वो मेरी मोहब्बत कहलाई जाती है।।
_________________________________

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
_________________________________

किसी ने कहा आपकी शायरी अधूरी है.....
हमने कहा जिसका इश्क़ ही अधुरा हो उसकी शायरी पूरी कैसे हो सकती है....
Smile...💔
_________________________________

कुछ इस तरह से मेरी जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे अदरक का स्वाद हैं...
_________________________________

कलम से खत लिखने का रिवाज़ फिर आना चाइए,
ये चैटिंग की दुनिया बड़ा फरेब फैला रही है।
_________________________________

हमने न रखी तेरे सिवा......
किसी और से मोहब्बत की आस.....
एक तू ही बहुत है मुझे....
जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए...
_________________________________

रिश्ते और रास्ते
तब ख़त्म हो जाते हैँ,
जब पाँव नहीं
दिल थक जाते है.....
_________________________________

अब ये सर्दी चाय से नहीं जाने वाली,,, ¡¡
अबकी बार तुम्हे करीब आना होगा... !!

_________________________________

देख लिया सब्र मेरा..
तन्हा होकर भी हंसता हूँ..♥
_________________________________

2 line love shayari in hindi

अब तेरे शहर में दिल नहीं लगता यारा,
मुहब्बत का तेरे शहर ने मजाक बना रखा है..!!
_________________________________

मत पूछ कि किस कदर...
आता है प्यार तुझपर दिल करता है
होठो पर होठ रखकर पी जाँऊ साँसे तेरी..
_________________________________

चले आओ एक और मोहब्ब्त करनी है...
इस बार भी, तुमसे ही करनी है !
_________________________________

बड़ा पेचीदा है
मुकदमा-ऐ-इश्क़ भी

जीते तो उम्रकैद
हारे तो सजा-ऐ-मौत..!
_________________________________

बिना छुए ही तुम्हें आ कर छू लेना,
यही एक हुनर होता है शायरियों में!
_________________________________

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका.!
_________________________________

ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया..
तू ये बता की तेरा दिल कहीं लगा कि नहीं..!!
_________________________________

जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो जाये,
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है।।
_________________________________

हम मर्दों को
तुम्हारे झुमके तक से प्यार है,
लड़कियों तुम्हें ये जिस्म की गलतफहमी मिटानी होगी।
_________________________________

तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे
तो कैसे पता चले के.. प्यार क्या होता है
_________________________________

सनम की खातिर हार जानी पड़ती है जान भी,
कह देने भर से किस्से कभी मोहब्बत नहीं होती!
_________________________________

4 Line Shayari love in hindi

मरना किसी पर,,,,
तो बस इतना ही मरना,,,,
कि ज़िंदगी को जीने की,,,,
ख्वाहिश तो रहे...!!
_________________________________

काश कि तुझे मुझसे मोहब्बत हो जाये
जिन्दगी फिर कितनी खूबसूरत हो जाये

दुवाओं में सुबह शाम तुझे ही मांगते हैं
कबूल बस मेरी ये इबादत हो जाये

इन्तज़ार का सिलसिला यूं तो खत्म नहीं होता
इक बार तू आजा फिर चाहे कयामत आ जाये।
_________________________________

सनम की खातिर हार जानी पड़ती है जान भी,
कह देने भर से किस्से कभी मोहब्बत नहीं होती!
_________________________________

एक तुम्हारे ख्याल में हमनें...
न जाने कितने ख्याल छोड़ें हैं...
_________________________________

अपने चहरे से जो ज़ाहिर है
छुपाएँ कैसे...

तेरी मर्ज़ी के मुताबिक
नज़र आएं कैसे..!!!
_________________________________

उसको कहो मसरूफ़ियत को अपनी कम करें,
बिछडने की निशानीयो में सबसे अहम निशानी है ये.....
_________________________________

बहुत कुछ होता है तुझे कहने के लिए...
लेकिन तेरे पास वक्त कहाँ मेरी बात सुनने के लिए...
_________________________________

अपने चहरे से जो ज़ाहिर है
छुपाएँ कैसे...
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक
नज़र आएं कैसे..!!!
_________________________________

लव शायरी नई | लव शायरी english

तुम्हें दिल से निकाला नहीं गया है,
तुम खुद की हरकतों से फेंके गए हो !!
_________________________________

किस तरह से सुलह करूं उससे ...
झगड़ा भी तो नहीं हुआ हमारा !!!!
_________________________________

बह जाऊँ तुझमें मेरा समंदर तुम बन जाओ,
सज़ा-ए-इश्क़ ले लूँ तुम मेरा गवाह बन जाओ,

फ़ना कर दूँ मैं ख़ुद को तुझमें होकर शामिल,
मैं तेरा साहिब तुम मेरी धड़कन साहिबा बन जाओ।
_________________________________

इत्मीनान से देख लूं उसको तो मेरी ग़ज़ल हो पूरी,,,
कोई गली में उसकी चाय की दुकान खुलवाओ यार😍
_________________________________

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्ब्तों का
समंदर ले आएंगे..........
_________________________________

तुम थोड़ी सी हलचल मचाओ
हम चाहतों का बवंडर ले आएंगे....!!!
_________________________________

मिलने का अफसोस रहा ताउम्र...
उस शख़्स से बिछड़ जाने के बाद...
_________________________________

जिसका मेहबूब ही इतना नशीला हो,
उसे मयखाने चक्कर लगानेकी क्या जरूरत?
जब इश्क़ का खुमार इसकदर चढ़ा हो,
इस नशे के आगे मय की क्या औकात?
_________________________________

मिलने का अफसोस रहा ताउम्र...
उस शख़्स से बिछड़ जाने के बाद...
_________________________________

मुझे तमीज सिखाने आज दुनिया चल पड़ी हैं,
वाह रे दुनिया, क्या तू खुदके गिरेबान में झाँकना भूल चुकी हैं?
_________________________________

खूबसूरत हो तुम
तुम्हे देखने की क्या जरूरत है
हसीन हो तुम
तुम्हे श्रृंगार करने की क्या जरूरत है
सच्चाई हो तुम
तुम्हे किसी को मनाने की क्या जरूरत है
मोहब्बत खुद हो तुम
तुम्हे इश्क ज़ाहिर करने की क्या जरूरत है
_________________________________

लव शायरी english |  जबरदस्त लव शायरी

गम रहेगा कि हम मिल ना सके,
पर सुकून है कि मुलाक़ातें हुई थी !
_________________________________

तुम दिल पर मेरे अपना नाम लिख देना
हिस्से मेरे सुरमई एक शाम लिख देना

रूठना नहीं वाज़िब, आगाज़े मोहब्ब्त में
चाहो तो सर मेरे सारे इल्ज़ाम लिख देना

चाहत के बदले चाहत, ख़्वाहिश ये नहीं
रूहानी सा बस एक कलाम लिख देना ..!!
_________________________________

किसी को बांध कर रखना,
फितरत नहीं मेरी ...
मैं प्रेम का धागा हूं ,
मजबूरी की जंजीर नहीं...
_________________________________

मुझे तमाम जमाने की.........
आरजू क्यों हो...??
बहुत है मेरे लिये एक
आरजू तेरी...!!!!
_________________________________

तुमने मेरी लिखी हुई शायरी को छू कर देखा है कभी,
मेरा एक दिल वहां भी धडकता  है तुम्हारे लिए।
_________________________________

मैं अपने अंजाम से वाकिफ हूं पर क्या करूं,
मुझे एक शक्श ने दीवाना बना रखा है।।....
_________________________________

ये इश्क का वहम भी ना
जाने क्या~क्या करवाता है,
सनम तू सामने नहीं है
पर हर जगह नज़र आता है।
_________________________________

अपनी प्यारी आँखों मे
छुपालो मुझको!!!
मोहब्बत तुम से हैं,
चुरालो मुझको!!!
धूप हो या सेहरा
तेरे साथ चलेंगे हम
यक़ीन ना हो तो
आज़मा लो मुझ को;
तेरे हर दुख को !!
सह लेंगे हंस के हम"
अपने वजूद की चादर
बना लो मुझको..!
_________________________________

बिछे थे राहों में ना जाने फूल कितने,
दिल को जो भा गया वो गुलाब हो तुम ...!!
_________________________________

तुम बस मेरा एहसास हो
बुझती ज़िंदगी की साँस हो
दूर रह कर भी पास हो
और सबसे ज्यादाँ खाँस हो
_________________________________

लव शायरी लड़कियों के लिए

तुम एक हसीन गुलाब हो
मेरे हर सवाल का जवाब हो
और मेरा अधूरा ख़्वाब हो
_________________________________

तुम मेरी पनाहों में रहो
ख़ुशबू बन के हवाओ में रहो
मेरी सारी दुवाओ में रहो
ता-उम्र मेरी बाँहों में रहो।
_________________________________

इश्क़ जब हुआ तो मोहब्बत से बताया सबको,
जुदा हुए तो जुदाई का सबब छुपा रहा हूं में..!
_________________________________

उसको आदत थी मेरी,इसलिए ख़त्म हो गई..
हमें मुहब्बत है उनसे,इसलिए बरक़रार है...!!
_________________________________

मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझ को
दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं
मेरे लफ़्ज मेरे दिल की तहरीरें हैं
कसम उठाओ इन को कभी जलाओगे नहीं
मुझे ये यकीन दिलाओ मुझे याद रखोगे
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं..
_________________________________

न किसी चीज़ की उम्मीद है तुमसे,
न कोई वादा करना तुम,
जब भी बुरे दिनों से गुजरू,
हो सके तोह इश्क़ थोड़ा ज्यादा करना तुम।।
_________________________________

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है…
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।
_________________________________

हमें भी आते हैं तमाम तरीके इजहार के....
मगर ज़िद है कि मोहब्बत है तो महसूस हो उसे।
_________________________________

लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...!!
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम..।

दोस्तों आपको हमारी इस लव शायरी का कलेक्शन अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के भी साथ शेयर करे ताकि वो भी इनमें से अच्छी Love Shayari को चुनकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार जाता सके । हमारी इस हिंदी लव शायरी की कलेक्शन को इतना प्यार देने के लिए  आपको धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.