Type Here to Get Search Results !

sad shayari for girlfriend in hindi breakup | सेड शायरी गर्लफ्रेंड

 

 sad shayari for girlfriend in hindi breakup | सेड शायरी गर्लफ्रेंड

प्रेम  एक  ठहराव  है
जो  ना  बहकना  जानता  है  ,  ना  भटकना .. 🌿
___________________________________

गांव  की  है  मेरी  मोहब्बत
ब्रांड  का  तो  पता  नहीं  ,  
पर  वो  सूट  लाज़वाब  पहनती  हैं .. ❤️🌷
___________________________________
लव सैड शायरी

आज  रात  उसे  याद  करेंगे  हम  बेशुमार
बड़ी  आरजू  है  ,  दिल  को  उदास  किया  जाये .. ✨
___________________________________

रातों   में   जागने   की   आदत   हो   गई   है   अब   मुझको
कम्बख्त   ये   नींद   है   कि   इक   चाँद   से   मोहब्बत   कर   बैठी   है .. ✨
Special One ❤️
___________________________________
sad shayari😭 in hindi

ये हादसा भी हुआ है तेरी ख़ुदाई में
तलाक़ दी गई दुल्हन को मुँह दिखाई में
ये और बात कि हम माँगते नहीं वर्ना
हमारा हिस्सा है दुनिया की पाई - पाई में

शदीद ग़ुस्से में सतरंगी चूड़ियों के साथ
हमारा दिल भी है टूटा तेरी कलाई में
Rakib Mukhtar ❤️
___________________________________

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

आप  का   हम   लिहाज़   करते   हैं
आप  भी   इस   बात   का   लिहाज़   करें .. 🖤
___________________________________

एक पल को उसे हँसाने के लिये
अपने गम की हर बात भूला दिया करता हूँ

उसकी सुबह हसीन बनाने के लिये
अपनी हर रात भुला दिया करता हूँ

जो अब शायद मेरी धुंधली सी यादें भी भूल गया है
उसे पाने के लिए मैं अपनी औकात भुला दिया करता हूँ ..
___________________________________
sad shayari😭 life boy

किताब , फ़िल्म , सफ़र , इश्क़ , शायरी , औरत
कहाँ - कहाँ  न  गया  ख़ुद  को  ढूँढता  हुआ  मैं .. 🖤
~Jawwad Sheikh
___________________________________

तब प्रेम में फूल दिए जाते थे
जो सजते थे जुल्फों में और मुरझा कर प्रेमिकाओं की किताबों में बरसों तक महकते थे
___________________________________

sad shayari😔

और सुनाते थे दास्तां एक अनसुने प्रेम की सदियों तक
हां , तब प्रेम में फूल दिए जाते थे ..
❤️🌹
___________________________________

शाम  को  अक्सर  बैठे - बैठे  दिल  कुछ  डूबने  सा  लगता  है
मैं  तुमको  इतना  चाहने  लगा  हूँ  ,  कहीं  मैं  मर  तो  न  जाऊँगा .. 🖤
___________________________________
सैड शायरी हिंदी 2 Line boy

इश्क़  के  तलबगार  हम  भी  हैं
कोई  तो  भेजो
के  इक  गुलाब  के  हकदार  हम  भी  हैं ..
☹️☹️
___________________________________

किस  से  इज़हार -ए- मुद्दआ  कीजे
आप  मिलते  नहीं  हैं  ,  क्या  कीजे .. ☹️
Jaun Elia ✨
___________________________________
दर्द Sad शायरी

प्रेम  एक  चौराहा  है
जहां  से  विरह  ,  विश्वास  ,  प्रतीक्षा  व  पीड़ा  
चारों के  मार्ग  निकलते  हैं .. ❤️✨
___________________________________

यूँ  ना  हर  बात  पे  जान  हाज़िर  कीजिये
लोग  मतलबी  है  ,  कही  मांग  ना  बैठे .. 🖤
___________________________________

Sad Shayari for Girlfriend in Hindi

वो सच्चाई की मूरत भी नहीं थी
उसे मेरी ज़रूरत भी नहीं थी
मैं जिस शिद्दत से उसको चाहता था
वो उतनी ख़ूबसूरत भी नहीं थी .. 🖤
Tanveer Ghazi
___________________________________

नजरअंदाज  नहीं  करता  मैं  कभी
उम्मीदों  के  मायने  क्या  होते  है  ,  
बखूबी  जानता  हूँ .. ✨
___________________________________
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS

जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं,
तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए !
प्यार तो बेरोजगारी में होता है ,
कमाई देखकर तो रिश्ते आते हैं !!
❤️❤️🙈
___________________________________

मैं  तन्हाइयों  में  भी  शोक  से  रहता  हूँ
मैं  आप  जैसो  का  बिल्कुल  मोहताज  नही .. 😌
😂😂😂😂😂😂
___________________________________
न्यू सैड शायरी

लड़का  सिर्फ  उसी  लड़की  के  सामने  हार  जाता  है
जिससे  वह  प्रेम  करता  है
खैर
मैं  तो  सबसे  हार  जाता  हूँ ..
___________________________________

कैदी की तरह
नज़रबंदी में रखा जाना चाहिए
दिल को उसकी औकात में रखा जाना चाहिए ..
___________________________________

Girlfriend sad shayari hindi

ѕσmєtímєѕ díѕtαncє wíll tєαch чσu
thє vαluє σf α pєrѕσn .. ✨
___________________________________

अब क्या मैं इन फासलों की चुभन लिखूँ
क्या अपने दिल की मैं अगन लिखूँ
जब मेरे हर फलसफे में तू ही है तो
क्यों न तुझे मैं अपनी जिंदगी की इबादत लिखूँ
तेरे साथ का अहसास होता है मेरे साथ
अपने रुहानी इश्क़ का मैं ये जतन लिखूँ
तू है गुलाब और वहाँ की हवा है यहाँ
खुशबू में तेरी मैं खुद को मगन लिखूँ .. ❤️✨
~UnKnOwN
___________________________________
Love sad shayari for girlfriend

ᴇᴠᴇʀʏᴛɪᴍᴇ ɪ sᴇᴇ ʏᴏᴜ ᴀɴᴅ ɪ ᴘʀᴀʏ ᴛᴏ ɢᴏᴅ
"ɪsᴇ ᴋʜᴜsʜ ʀᴀᴋʜɴᴀ ʙᴀs" ..
Special One ❤️
___________________________________

𝕐𝕠𝕦 ℂ𝕒𝕟 𝔽𝕠𝕣𝕘𝕖𝕥 ℙ𝕖𝕠𝕡𝕝𝕖
𝔹𝕦𝕥 ℕ𝕠𝕥 𝕋𝕙𝕖𝕚𝕣 𝕄𝕖𝕞𝕠𝕣𝕚𝕖𝕤 ..
❤️🥺
___________________________________

Love Sad Shayari for Girlfriend hindi mein

हमें भी फिर कोई मिल ही जायेगा ख्याल रखने को
तुम्हें भी इक रोज किसी की बाहों में समाना होगा
तुम भी चाँदनी रात में सुनाया करना उसे किस्से हमारे
मेरी भी दास्तान सुनने को फिर एक जमाना होगा
❤️✨
___________________________________

अल्पज्ञ हूंँ तुम्हारे प्रत्येक कथन से
मुझे स्मरण है केवल , स्पर्श तुम्हारी आत्मा का ..
❤️✨
Special One ❤️
___________________________________

फिर इश्क ने चली
वही जालिम चाल अपनी
फिर हालत हुई
युँ ही बेहाल अपनी ..
✨🖤
___________________________________
Sad Shayari 2 line for girlfriend

अब जिसको रहना हैं
वो रहें मुझसे नाराज़
सबको मनाता फिरूँ
सबका महबूब थोडी़ हूँ ..
😌🤥
___________________________________।

दस  दिन  हो  गये  बाबाजी  से  ताबीज  लाए  हुए
अभी  तक  महबूबा  कदमों  में  तो  दुर  ,  इनबॉक्स  तक  में  नही  आयी ..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.