Type Here to Get Search Results !

2 line pyar shayari status in hindi | हिंदी प्यार शायरी टू लाइन

2 line pyar shayari status in hindi | हिंदी प्यार शायरी टू लाइन

मेरी शायरी से मेरे बारे में अंदाजा ना लगाइएगा
जितना मैं हूँ उतना मैं लिख नहीं सकती 
_____________________________

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
_____________________________

दिल को समझाने के लिए सौ दफा कहा,
जाने क्या वज़ह रही, उसने बेवफा कहा...
फूलों की हिफाजत में,उसने उम्र गंवा दी,
काँटों को लोगों ने ना कभी बेख़ता कहा...🖤
~अतिक्ष
_____________________________

Pyar bhari shayari

Zinda hai tab tak rula lo
Marne ke baad hum rula denge ...
_____________________________

चालाकियों से कुछ देर ही मोहित किया जा सकता है,
दिल जीतने के लिए तो सरल और सहज होना जरुरी है !!
_____________________________

ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है...!!
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है...!!!!
_____________________________

Pyar Status Hindi 2 Line

Shahar bhar m ek hi pahchan hai hamari.....
Surkh Aankhen .....gussel chehra... adayein navabi..
Umr beet gayi magar ek baat samajh nahin aayi..
Ghalib...!!
Ho jaye jin se  mohabbat wo qadar kyon nahi karte...!!
_____________________________

दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं....!!
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है....!!
_____________________________

Pyar ki shayari

तू सबसे खास है....
किस्मत में तो नहीं...
पर फिर भी मेरे पास है.....😊☺️
_____________________________

ज़रा सी भी बूंद नहीं पड़ी किसी पे
इस दरिया-ए-आलम में भी
कोई ज़रा सा भी नहीं बचा
इन बूंदों के कहर से भी
_____________________________

इतना क़रीब रखो ख़ुद को ख़ुद के
कि मुख़्लिस -ए-यार तुम्हें,
तुम्हें तुम्से बेहतर कोई गैर न मिले
~S.🍁akshi
_____________________________

प्यार भरी शायरी दो लाइन

नाराज़ होने से पहले..
नाराज़ होने से पहले खता बता देना,
आँसू निकालने से पहले हंसना सीखा देना,
अगर ज़िंदगी मे दूर जाना है तो,
शौक से जाना लेकिन जाने से पहले बिना साँस लिए जीना सीखा देना...
🥀🥀🥀🥀
_____________________________

है कोई जनाज़ा पढ़ने वाला
मैं अपने दिल को मार बैठा हूँ..!!😊😊
_____________________________

महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं....
सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं ..!!
_____________________________

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

कुछ न कुछ फर्क हम में होना चाहिए
मैं बुरा हूं तो तुम्हे अच्छा होना चाहिए___!!
_____________________________

*मुझे रिश्तो की,*
*लम्बी कतारों से मतलब नहीं...*
*कोई दिल से हो मेरा*
*तो एक शख्स ही काफी है ....*😊
_____________________________

तलव ऐसी की दिल ओ जान मे बसा लूं
तुमको,  नसीब ऐसा की दीदार भी मयस्सर नहीं तेरा..!!🍁🍁
_____________________________

Sad Love Shayari 

रूठ जाने की सदी अब गुज़र गई,
अब नज़र अंदाज़ करने का ज़माना है..!!💯💯💯
_____________________________

तू बनजा गली बनारस की
मैं शाम तलक भटकू तुझमें
तेरी बातें चटपट चाट सी हैं
तेरी आँखें गंगा घाट सी हैं
मैं घाट किनारे सो जाऊं..
_____________________________

मत करो यूँ बेगाना बर्ताव हमसे ,
खबर हमे भी है ,हम आपके कोई नही ।।
_____________________________

Hindi Love Shayari

गहरे रंग से इश्क़ लाज़मी है,
चाहे वो काला काजल हो या कड़क चाय..!
_____________________________

आदत नहीं कुछ , लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
_____________________________

महोब्बत हो या इबादत...
जो भी है तुमसे ही हैं❣️
नाराज़गी या शरारत...
जो भी है तुमसे ही है❣️
इस दिल पर हुकुमत...
बस एक तुम्हारी ही है❣️
इस चहेरे की मुस्कुराहट..
जो भी है तुमसे ही है❣️
मेरी रूह की राहत...
जो भी है तुमसे ही हैं❣️
❤️❤️.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.