Love shayari in hindi | लव शायरी इन हिन्दी
इश्क़ भी तुमसे कुछ ऐसा हुआ है,
दिन-ब-दिन गहरा और गहरा हुआ है,
तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नहीं आता,
दीवानों सा हाल देखो क्या मेरा हुआ है!
_______________________________
तुमसे मिलने की चाहत में दिन-रात बीते,
तुम्हें ना पाने का ग़म सताता रहा है,
बेखुदी का अब ये आलम है,
तुममे ही खोकर बैरागी सा मन मेरा हुआ है।
_______________________________
टॉप लव शायरी
मैं तुम्हारी सुकून की रात,तुम मेरी खुशनुमा सुबह हो,
मेरी धड़कनें तुमसे चलती,
तुम मेरे जीने की वजह हो।।
#GoodMorning❤️
_______________________________
इस तरह मेरे मन को भाए हुए हो,
छवि बनके दिल में समाए हुए हो,
बन्द करता हूँ मैं जब भी पलकें,
ऐसा लगता है कि तुम आए हुए हो…
_______________________________
आज की दिलकश हवाओं में इश्क का सुरूर है,
रहते हो तुम धड़कनो मे मुझे इस बात का गुरूर है।
_______________________________
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
मैं जिन्दगी के सभी ग़म भुलाये बैठा हूं,तुम्हारे इश्क़ से कितनी मुझे सहूलत है।
#GoodMorning❤️
_______________________________
बेवजह आप ख़्याल में आते बहुत हैं,
आकर मुझको सताते बहुत हैं,
कैसे दिल आपको दे दूँ,
जब अभी से इसको तड़पाते बहुत हैं।
_______________________________
आपके दिल में बसी चाहतें बहुत हैं,
दिखते नैन से नैन लड़ाते बहुत हैं,
इंतज़ार करने की मुझको आदत नहीं,
सुना है आप इंतज़ार करवाते बहुत हैं।
_______________________________
love shayari😍
जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है,इश्क भी, जिस्म भी, हुस्न भी, वादे भी, महबूब भी।
#GoodMorning❤️
_______________________________
तेरी बातों को छुपाना नहीं आता मुझ से,
तू ने ख़ुश्बू मिरे लहजे में बसा रक्खी है ।
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
_______________________________
कुछ ज़ायके किसी के साथ के भी होते हैं,
फ़कत चीनी डालने से चाय मीठी नहीं होती।
_______________________________
Love Shayari in English
लफ्जो में ना समा पाएगा,इश्क़ मेरा उसके लिए!!
_______________________________
मुझको मेरे इश्क़ का इनाम दिया गया है,
हर रात यादों में जागने का नया काम दिया गया है ।
_______________________________
तुमसे बात करने के लिए मैंने पुख्ता इंतजाम किए हैं,
ख्वाब, ख़याल और तसव्वुर तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं।।
#GoodMorning❤️
_______________________________
Love Shayari in Hindi 2 lines
एक ताल्लुक़ को बिखरने से बचाने के लिए...मेरे दिन रात गुज़रते हैं...अदाकारी में...!!!
_______________________________
तुम्हे लिखता हूँ तो लफ्ज़ हो तुम,
तुम्हे सोचता हूँ तो ख्याल हो तुम,
तुम्हे मांगता हूं तो दुआ हो तुम,
तुम्हे पूछता हूँ तो सवाल हो तुम,
तुम्हे कहता हूं तो बात हो तुम,
तुम्हे तरसता हूँ तो बरसात हो तुम,
तुम्हे पढ़ता हूँ तो शेर हो तुम, सच कहूं तो मोहब्बत हो तुम❤️
_______________________________
नजरों से जब नजर का तकरार होता है....
हर मोड़ पर किसी का इंतजार होता है,
दिल रोता है जख्म हंसते हैं...
शायद इसी का नाम प्यार होता है।
#GoodMorning❤️
_______________________________
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
ढूँढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती,ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों में मिलें।
_______________________________
कभी-कभी मेरे दिल में बहता हुआ,
तेरी यादों का ऐसा मंज़र आता है,
बिखेर कर रख देता है तुझे मुझमें,
मुद्दत तक आह का असर नहीं जाता है।
_______________________________
धीरे-धीरे तुझे मुझमें से समेटता हुआ,
दिल मेरा सबकी नज़र में जाता है,
देखने-समझने वालों को मुझमें,
तेरा ही चेहरा नज़र आता है।।
_______________________________
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
आपकी धड़कने कुछ वक्त के लिए तो थमती होंगी,जब आपकी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होंगी।
#GoodMorning❤️
_______________________________
तुम कोई शर्त नहीं हो कि जीत लेंगे तुम्हें,
इल्तिज़ा हो,फ़रियाद हो,मुहब्बत हो तुम....!!!!
_______________________________
कुछ चीजें बिखरी हुई अच्छी लगती है,
चेहरे पर जुल्फें, सांसों में खुशबू और होठो पे हँसी...
#GoodMorning❤️
_______________________________
दर्द शायरी लव
बस में होता तो ऐसी सज़ा देता तुझकोलिखता और लिख के मिटा देता तुझको,
तू भी जान जाता टूट के बिखरने का गम
आँसू बना के पलकों से गिरा देता तुझको..!!
_______________________________
आप कैसे भुलाये जा सकते हैं?
आपने दिल बहुत दुखाया है।।
_______________________________
मौसम था बेक़रार तुम्हें सोचते रहे,
कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे,
बारिश हुई तो घर के दरीचे से लग के हम,
चुपचाप सोगवार तुम्हें सोचते रहे!
#GoodMorning❤️
#MosmOsm😘
_______________________________
इश्क़ मे भी लोगों को सदस्यता रद्द होनी चाहिए,
मैं जानता हूँ कई फरेबी चेहरों के फरेब को ...!!
_______________________________
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
जो रिश्ते दिल में पला करते है..सिर्फ वो ही चला करते है,
आंखों को पसंद आने वाले,
हर रोज बदला करते है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
_______________________________
दुनिया तरह-तरह से तुम्हें देखेगी,
तुम हर तरह से मेरे दिखना..! ❤️
_______________________________
जलवे तो बेपनाह थे इस कायनात में,
ये बात और है कि नज़र तुम पर ही ठहर गई।
_______________________________
Best love shayari in hindi for girlfriend
मैं वो शायर हूँ जो अश्कलिखता हूँ,
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ,
लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त
लिखता हूँ,
तू तस्सवुर है एक आईने सा,
उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ,
तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो,
मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता
हूँ...🔥❤
#GoodMorning❤️
_______________________________
हम जी रहे हैं कोई बहाना किये बग़ैर,
उसके बग़ैर, उसकी तमन्ना किये बगैर।।
_______________________________
मोहब्बत कोई तस्वीर नहीं जो देख लोगे...
एक एहसास है जो चुपके से दिल में दस्तक देता है।।
#GoodMorning❤️