Best sher shayari in hindi | शेर ओ शायरी हिंदी | Shero shayari
हम भीग लिए इस बारिश में,
इस उम्मीद के सहारे,
कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!! 💕🌹
इस उम्मीद के सहारे,
कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!! 💕🌹
________________________________
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला ऱखना।
जहां दरिया समंदर से मिला दरिया नही रहता।।
________________________________
इतनी शिकायत लाते कहाँ से हो
इश्क़ करते हो या हिसाब ?________________________________
हमने खुशियोँ की पूरी तिजोरी उनके हवाले कर दी थी
लेकिन उस बेगैरत को सिर्फ मेरी हंसी ही चुरानी थी.
________________________________
sher shayari attitude
✍🏻✍🏻 वो जो "लकीरों" में "लिखे" नहीं होते...!!✍🏻✍🏻 उन्हीं की "जुस्तजू" को "इश्क़" कहते हैं...!!
________________________________
हजारों महफिलें है ....💞
लाखों मेले है पर ....😘
जहाँ "तुम" नहीं ....💞
वहाँ "हम" अकेले है ....😘
________________________________
❤ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है
❤जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े
________________________________
अच्छे हो,
तो खुद को,
सम्हालकर रखना।
क्योंकि
ज्यादातर लोग,
अच्छाई की
कद्र नहीं करते।
________________________________
sher o shayari
कभी तो 💕आकर बिखर जाओ न मुझमे....मुझे सुकून तो मिले तुम 💕मेरे हो।
________________________________
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी....
निगरानी में सारा शहर लग गया।
________________________________
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, वो हम ही से बेगाने हो गए।
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की, क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए।।
________________________________
तेरी ये मुस्कुराहटें यूँ ही बरकरार रहे...
दिन चाहे शनिवार या सोमवार रहे।।
________________________________
sher aur shayari
जो रिश्ता हमको रुला दे,उससे गहरा कोई औऱ रिश्ता नहीं !
जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे,
उससे कमज़ोर कोई औऱ रिश्ता नहीं !!
________________________________
न जाने क्या सौदा उस रोज कर आए.....,,
एक झुमका दिया उन्हें....,,
और उनकी मुस्कान को अपना कर आए.....,,
________________________________
💕मसला तो सिर्फ एहसास का होता है यारों
रिश्ता तो बिना मिले ही सदियों गुजर जाते है..
________________________________
चाह कर भी दूर क्यूं मैं तुमसे हो पाता नहीं,
ऐसा क्या जादू किया है तूने मुझपे,
की मैं अब रातों को सो पाता नहीं।।
________________________________
थक जाते हैं हाथ मोहब्बत
लिखते लिखते...
बडी सस्ती हो गई जनाब मोहब्बत
बिकते बिकते..😍❤️
________________________________
love sher shayari
मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता,अगर शीशे का मेरा घर न होता,
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी,
अगर शादिक़ दिल टूटने का डर न होता।
________________________________
ख्यालों की भीड़ में सरकता हुआ वक्त
तेरे ख्यालों के सामने थम जाता है......
________________________________
तसव्वुर में तुम्हारे लोगों को गजल पढ़ते देखा...
जहाँ तुम पैर रखते हो वहाँ मैंने कमल खिलते देखा...❤️🌹
________________________________
खुदा के किसी तोहफे से कम नही,
तुम, तुम्हारी मोहब्बत और ये शायरी।
________________________________
उन आँखों की झपकियों को भी,
सौ दफा सलाम है,
जिन आँखों की पलकों के नीचे,
मेरी चाहत पनाह लेती है।
________________________________
✨बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी..
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है✨
________________________________
sher shayari hindi
खुशबू आ रही है कहीं से मेरे सनम के मोहब्बत की~~~~~~~~~🌷🌷🌷लगता है उन्होंने मेरे हक की मोहब्बत कहीं
और बिखेर दी~~~~~~~~~🌷🌷🌷
💕🌿
बज़्म
________________________________
पुराने खत़ो के साथ कुछ वक्त बिताते हैं
चलो...
यादों के लिहाफ ओढ़
थोड़ा मुस्कुराते है ...
________________________________
काश यह शाम कभी ढले ना..❤
काश यह शाम मोहब्बत की रूके ना..💏
हो जाए दिल की सारी चाहते पूरी,,,❤
और दिल की चाहत कोई बचे ना!!😍
________________________________
Hindi sher shayari
प्यार के लिये....दो पल कम नहीं थे
कभी हम नहीं थे...
.कभी तुम नहीं थे
________________________________
एक शाम आती हैं तुम्हारी_याद लेकर
एक शाम जाती हैं तुम्हारी_याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतज़ार है जो
आए तुम्हें साथ साथ लेकर .........!!💕
________________________________
हर लम्हें में याद किया है तुमको..??
तुम्हें हिचकियां तो आई होगी ना..??
________________________________
रंग ही रंग हों सिर्फ़ जिसमें एसी तेहरीर क्यों माँगते हो
जब मैं ख़ुद हो गई हूँ तुम्हारी मेरी तस्वीर क्यों माँगते हो !
________________________________
एक तेरी उम्मीद
एक तेरी आस...
एक तेरी चाहत
और
अधूरी ये तलाश....