Good morning love shayari for girlfriend in hindi | गुड मॉर्निंग शायरी
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये
आप का हर पल शादाब हो जाये
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें
आप का भी नाम उन में शुमार हो जाये
Good Morning SweetHeart
____________________________________
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है
हो जाएँ आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.
____________________________________
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए.
____________________________________
Good Morning Love Shayari 2 Line
तेरे साथ बसाऊंगा अपना बसेरा
तेरे साथ देखूंगा हर दिन सवेरा
Good Morning Jaan
____________________________________
ये रात क्या हुई आप जल्दी सो गए,
जल्दी उठ के हमें सवेरे सवेरे,
गुड मॉर्निंग कहने के लिए.
____________________________________
ये हवा तू तो मेरे प्यार के पास जाती होगी,
जरा छू के देख उसे क्या उसको मेरी याद आती होगी.
____________________________________
सुबह शाम मैं तेरी चाहत करू,
तुझसे न कभी कोई शिकायत करू.
____________________________________
Good Morning Love Shayari 2 Line
खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान.
____________________________________
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
____________________________________
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है! सुप्रभात
____________________________________
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.
____________________________________
Good morning love shayari in english
आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.
____________________________________
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी.
____________________________________
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो
____________________________________
Good morning love shayari for girlfriend
तेरे रूठने से मुझे ऐतराज नहीं,
कि मनाने को तैयार मैं आज भी हूँ,
पर जरा समझ, मुझे भी तू
कि थोड़ा नादान मैं आज भी हूँ.
____________________________________
खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह.
____________________________________
मेरी जुबां पर सुबह-शाम,रहता है तुम्हारा नाम,तुम मुझे मिली हो ऐसे,जैसे तुम हो कोई भगवन का वरदान।Good Morning
____________________________________
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान,मैं करता हूं तुम्हारा तहे दिल से सम्मान,अगर तुम रूठ जाओ, तो लगता है मेरा जीवन विरान।Good Morning
____________________________________
Good Morning Shayari
इश्क-ए-हकीकी तुम हो,
इश्क की हकीकत तुम हो,
मेरे साथ हर पल बस तुम हो।
Romantic Good Morning Shayari
____________________________________
आपसे ही हर दिन की शुरुवात हो मेरी,
आपसे ही हो हर रात हो सुहानी,
ऐसा कुछ दोस्ती बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ व् सिर्फ आपका ही नाम है !
Good Morning Love Shayari
____________________________________
तेरे हुस्न को सवारने वाला दर्पण बन जाऊंगा मैं,
जहां भी देखोगी तुम नजर आऊंगा मैं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Good Morning