100 Words Sad Love Shayari in Hindi For Boyfriend
36. जाने क्या है दिल के अंदर जो चुपके से टूट रहा है,
एक मेहरबान का हाथ जैसे हाथों से छूट रहा है!
आँखों में अश्कों का समंदर है,
लगता है जैसे कोई पत्ता शाखों से टूट रहा है!
अश्कों को मेरी आँखों में रहने की आदत सी हो गयी है,
अब तो जैसे इश्क़ ही मुझ से रूठ रहा है!
कुछ फरमाने की गुस्ताख़ी क्या मैं भी कर सकती हूँ,
एक मासूम जज़्बात मेरे भी ज़ुबान से फूट रहा है!
पल भर का प्यार और बरसों का इंतेज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है!!