140 Words Sad Love Shayari in Hindi
70. दिल के अरमानो को आँखों से समझायें कैसे,
मुश्किल है हाल-ए-दिल उन्हे सुनायें कैसे,
उनकी चाहत है हमें उनको ये बतायें कैसे,
जमाने की मजबूरियों से बाज आयें कैसे,
कश्ती है बीच समंदर में बचे कैसे,
आँधियों में दिया इश्क़ का जलायें कैसे,
सहारा मे आ गए हैं गुलशन की तलाश में,
बहारों को तेरे घर का पता बतायें कैसे,
हम तन्हा नही दीवानो के शहर में,
ज़ख़्म कितने मिले हैं किसी को दिखायें कैसे!!
71. रोज़ जीता हूँ रोज़ मरता हूँ,
ज़ुल्म खुद अपने साथ करता हूँ!
भीड़ में खो गया कहीं शायद,
अपना चेहरा तलाश करता हूँ!
मैं ही मुज़रिम मैं ही मुनसिफ़ हूँ,
इसलिए शायद फ़ैसले से डरता हूँ!
सामना हो तो अपना सर झुका लूँगा,
पीठ पीछे तो मैं मुकरता हूँ!
वक़्त भी किस तरह मेहरबान है,
ना तो हस्ता ना आह भरता हूँ!
गुनगुनाए नदी मेरे ख़यालों की,
राह से उसकी जब गुज़रता हूँ!
अपने पावं में बाँध कर मंज़िल,
मैं सफ़र यूँ तमाम करता हूँ!!