245+ Beautiful and Latest Romantic Shayari in Hindi on Love
Download 245+ Beautiful and Latest Romantic Shayari in Hindi for Lovers, Couples, Romantic Shayari on Love and share on Whatsapp & Facebook with Images, Wallpapers, and Pictures. This post is specially written for all girlfriend, boyfriend, husband, wife, romantic couples and romantic lovers. The best and the worst thing about romance is that sometimes it cannot be expressed in normal words. Therefore, we have compiled a list of the best romantic Shayari in Hindi Font Langauge of all time. These latest Hindi romantic Shayari can help anyone express their emotions in beautiful words.
So, here we go with the beautiful list of Best Romantic Shayari in Hindi for Him and Her.
Best Hindi Romantic Shayari
❤✮ Hindi Romantic Shayari ✮ ❤
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ तो एहसास है,
आपसे दोस्ती हम यूँ ही नही कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है!!
❤✮ Romantic Hindi Shayari ✮ ❤
कलम थी हाथ मैं लिखना सिखाया आपने,
ताक़त थी हाथ मैं हौसला दिलाया आपने,
मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ़ दोस्त थे, आशिक़ बनाया आपने!!
❤✮ Romantic Shayari Hindi ✮ ❤
हाल अपना तुम्हें बताना क्या,
चीयर के दिल तुम्हें दिखना क्या,
वही रोना है सदा का अब भी,
दास्तान फिर वही दोहराना क्या,
बेकरारी ही है जुदाई में,
गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या,
मेरी चुप्पी में तेरी मोहब्बत है,
बेवजह होंठों को हिलाना क्या!!
❤✮ True Hindi Romantic Shayari ✮ ❤
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता हैं,
हर लम्हा हर पल मुझे तेरा एहसास रहता हैं,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
क्योंकि तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता हैं!!
❤✮ Heart Touching Romantic Hindi Shayari ✮ ❤
दो कदम चलने के लिए साथ माँगा है,
बस पल दो पल के लिए प्यार उधार माँगा है,
ना छुपा अपने गम को तबस्सुम के पीछे,
मैने तुझे सारे गमों के साथ माँगा है!!
❤✮ Hindi Romantic Shayari on Love ✮ ❤
चिरागो से अंधेरे दूर हो जाते,
तो चाँद की चाहत किसे होती,
कट सकती अकेली ये ज़िंदगी,
तो प्यार नाम की चीज़ ही क्यों होती!!
❤✮ Hindi Romantic Shayari for Facebook ✮ ❤
कुछ सोचूँ तो आपका ख़याल आ जाता हैं,
कुछ बोलू तो आपका नाम आ जाता हैं,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता हैं!!
❤✮ Romantic Hindi Shayari for Whatsapp ✮ ❤
कभी हंसा देते हैं, कभी रुला देते हैं वो,
कभी कभी नींद से जगा देते हैं वो ,
मगर जब भी दिल से याद करते हैं वो,
कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हैं वो!!
❤✮ Romantic Hindi Shayari for Girlfriend ✮ ❤
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमे आप यूँ ही शराबी ना कहिए,
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है!!
❤✮ Romantic Hindi Shayari for Boyfriend ✮ ❤
मोहब्बत के चाँद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आँखों को कुछ कहने दो,
दिल पह हाथ रखो और कुछ देर रहने दो,
मुझे महसूस करो और अपने पास ही रहने दो!!
Romantic Shayari for Her
Are you looking for special words for your girlfriend or wife? Up your game with these Hindi romantic Shayari for her that are perfect to use on a special event. Better yet, leave one on a Post-it that she will find while she is getting ready in the morning.
नशीली आँखो से वो जब हमें देखते है,
हम घबराकर आँखें झुका लेते है,
कौन मिलाए उन आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेते है!!
हमारे मुस्कुराने की वजह आप हो,
हमारी ज़िंदगी का मतलब आप हो,
हमे मिलेंगी जीवन जब भी खुशी,
हम सोचेंगे खुदा से दुआ करने वाले आप हो!!
जिस शाम में मेरे लब पर आपका नाम ना आए,
खुदा करे की कभी ऐसी शाम ना आए,
ए जाने वफ़ा यह कभी मुमकिन नहीं की,
अफ़साना मैं लिखूं और आपका नाम ना आए!!
एक बात पूछते रहते हैं हम,
भगवान से फरियाद में,
ऐसा क्या है उनकी हर बात में,
क्यूँ आती है बार बार वो मेरी याद में,
क्या भगवान यही वो प्यार है,
जिसको पाने के लिए किया,
हमने इतना इंतज़ार है
तुम हस्ते हो हमे हंसाने के लिए,
तुम रोते हो हमे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
हम मर जाएँगे तुम्हे मनाने के लिए!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मे छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है!!
प्यार तो करते हैं पर जताना नहीं आता,
दिल चाहता है उन्हे पर बताना नहीं आता,
प्यार करते हैं उनसे ये उनको भी मालूम है,
पर कितना करते हैं बस यही समझाना नहीं आता!!
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुया तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन मे एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई!!
इस हुस्न का दीदार हम बार बार करते है,
हर पल हम आपका इख्तियार करते है,
वक़्त मिला तो हम पे ऐतबार कर लेना,
वरना आपका इंतज़ार तो हम हर बार करते है!!
Romantic Shayari for Him
If you’re looking for a Hindi romantic Shayari for that special man in your life, your best option is to skip the sappy and opt for something short and sweet. For maximum impact on your lover, choose a heart touching and sweet romantic Shayari for him – we promise you won’t regret it!
ढूंड लो कोई तुम्हे मिल ही जाएगा,
मगर हमारी तरह प्यार तुम्हे कौन कर पाएगा,
मुमकिन है चाहत की नज़र से कोई देख ले तुम्हे,
लेकिन आँखें हमारी कहाँ से पाएगा!!
तूफान मे कश्ती को किनारे भी मिलते हैं,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते हैं,
दुनिया में सबसे प्यारी है ज़िंदगी,
और कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते हैं!!
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आँखों से,
वो बात ज़ुबानी कह देंगे!!
आज ज़िंदगी से मुलाकात हो गयी,
लब खुले भी ना थे, की बात हो गयी,
इशारा किया है उसने, की तू खामोश हो जा,
पाना चाहता है जो मुझे, तो मेरी आगोश मे सो जा!!
दिल से तेरी याद ना जाए तो मैं क्या करूँ,
नज़र की तस्वीर में तू ही आए तो मैं क्या करूँ,
लाने को तो ले आऊं तुझे ख्वाबों में,
पर नींद ही ना आए तो मैं क्या करूँ!!
बहारो की महफ़िल सुहानी रहेगी,
लबों पर खुशी की कहानी रहेगी.
चमकते रहेंगे खुशियों के ये सितारे,
अगर आपके साथ की मेहेरबानी रहेगी!!
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना इसे तरह हमेशा,
क्योकी तेरी इस मुस्कान मे मेरी जान बसी है!!
मैं मार जाऊं तो मुझे जला देना,
उससे पहले मेरा दिल को निकाल लेना,
मुझे परवाह नहीं इस दिल के जल जाने की,
मुझे परवाह है तो सिर्फ इस दिल में रहने वाले की!!
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुया,
उनकी एक झलक पर निसार हुए हम,
सादगी में मर मिटे और आँखो से इकरार हुआ!!
उसके बिना दुनिया सूनी सी लगती है,
बिन उसके ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
पता नहीं क्यों चाहते हैं हम उसको इतना,
की उसके बिन जीना भी मजबूरी सी लगती है!!
2 Line Romantic Shayari
Beautiful 2 Line Romantic Shayari in Hindi
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं!!
2 Line Hindi Romantic Shayari for Whatsapp
मैंने तो देखा था उन्हें बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में वो समा जायेंगे!!
Sweet 2 Line Romantic Hindi Shayari
मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता!!
Two Line Romantic Shayari in Hindi for Facebook
इस दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाए,
एक पल को सही तुम्हे भी मुझसे प्यार हो जाए!!
Emotional 2 Line Romantic Shayari in Hindi
ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो, नज़र उन्ही पर जाती है!!
2 Line Romantic Shayari on Love
सामने बैठे रहो इस दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!!
2 Line Romantic Hindi Shayari for GF, BF
प्यार करना सिखा है, नफरतो की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल मैं, दूसरा कोई और नहीं!!
Sweet Romantic Shayari for Whatsapp
नजरों को तेरे प्यार से इनकार नहीं है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा
तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है!!
उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें,
खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें,
अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको,
आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें!!
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतज़ार लिख दो!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम कि,
जिंदगी के हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है!!
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊँ,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊँ,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊँ!!
Sad Romantic Shayari
माना के मुझसे वो खफा रहे होंगे,
हो सकता है वो मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे!!
प्यार आ जाता है आँखों मैं रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले,
इश्क़ है गुनाह यह तो हम समझ गये,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले!!
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
ज़िंदगी गुज़ारने के दो तरीके होते है,
एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता!!
इस कदर हम यार को मानने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले!!
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार एक अल्फाज बनकर रह गया!!
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर!!
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने वो क्या लिख रहा था,
महोब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद,
इसलिए हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था!!
Romantic Shayari on Love
A Sweet Romantic Shayari on Love in Hindi
कर देंगे जान निसार तुम पर,
तुम ‘साहिल’ की तरह मुझे छू जाना!
बह जाएंगे तुम्हारी बाहों में हम,
तुम लहरों की तरह मुझे बहा ले जाना!
मन में जगाई है जो आस तुमने पिया,
ऐसी ही सौगात सलोनी तुम मुझे दे जाना!
जैसे धीरे से लहरें करीब आए किनारे के,
वैसे ही तुम दिल में चुपके से बस जाना!!
A Beautiful Romantic Hindi Shayari on Love
मैं करता रहा तुझ से प्यार का इज़हार,
तू तोड़ती रही मेरा दिल बार बार,
तड़पता रहा मैं तेरी एक हाँ के लिए,
और ये ज़माना हंसता रहा मुझ पर हर बार,
हाथो की लकीरों को भी ना था गवारा,
मेरी किस्मत में कहाँ थी तेरी मोहब्बत,
मेरे मुक़द्दर में कहाँ था तेरा प्यार!!
Romantic Shayari on Love for Facebook
उसने कहा मुझ से कितना प्यार है,
मैने कहा सितारों का कोई शुमार है,
उसने कहा कौन तुम्हे है बहुत अज़ीज़,
मैने कहा दिल पे जिसे इकतियार है,
उसने कहा कौन सा तोहफा है पसंद,
मैने कहा वो समा जो अब तक उधार है,
उसने कहा साथ कहाँ तक निभाओगे,
मैने कहा जितनी ये साँसों की तार है,
उसने कहा मुझको यक़ीन आए किस तरह,
मैने कहा मेरा नाम ही ऐतबार है!!
Cute Romantic Shayari for Facebook
बहोत वो हो तुम, बहोत हमको सताते हो,
करते हो सबसे बातें और हमको दोष दे जाते हो!
कहते हो हम तुम पर हर वक़्त शक़ करते रहते हैं,
ये तो प्यार है तुम्हारा, जिसको खो देने से डरते हैं!
दुनिया की फिकर है तुमको, हमारे लिए वक़्त नहीं,
औरों की बातें कर, क्यों हमारा दिल जलाते रहते हो!
क्यों नहीं समझते हो, ये एक लड़की के जज़्बात हैं,
जो दुनिया की रस्मो कसमो से बे-फिकर रहा करते है!
नहीं खोना चाहते हैं हम तुमको किसी भी कीमत पर,
और तुम हो की हमेशा हमेशा हमको तड़पाते हो!
हो जाऊंगी जिस दिन सच में खफा फिर मनाते रहना,
फिर ये ना कहना, हम सिर्फ़ तुम पर मरते हैं!!
काश तुम समझ पाते,
कितना चाहा है तुमको,
कितना ढूँढा है तुम को,
किस क़दर मोहब्बत है,
किस क़दर ज़रूरत है,
काश तुम समझ पाते,
जान ये तुम्हारी है,
हर खुशी तुम्हारी है,
दिल लगी तुम्ही से है,
ज़िंदगी तुम्ही से है,
रूह की जरूरत हो,
मेरी तुम मोहब्बत हो,
काश तुम समझ पाते!!
Heart Touching Romantic Shayari Hindi
तुम क्या जानो मैं खुदा से क्या माँगता हूँ,
तुम्हारी सलामती की हमेशा दुआ माँगता हूँ!
अगर अनजाने में हो जाए कोई तुम से ख़ता,
तो दो मुझे उसकी सज़ा यह माँगता हूँ!
अगर लग जाए कोई चोट तुमको, या हो जाओ तुम परेशान,
तो मेरे हक़ में वो सारी तकलीफें माँगता हूँ!
या खुदा, मेरे महबूब को गम से दूर रखना,
दिन रात तुम्हारे सारे गम माँगता हूँ!
तुम हो हमेशा कामयाब, तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो,
बस यह चाहता हूँ, और तुम्हारी खुशी माँगता हूँ!
मैं जानता हूँ के तुम मेरे नहीं हो लेकिन,
मैं हमेशा खुदा से तुम्हारा साथ माँगता हूँ!!
These were the best romantic Shayari in Hindi which we have collected from many internet sources. All Lovers and couple will love this post and Romantic Hindi Shayaris. You can also send these beautiful Romantic Shayari to your Girlfriend, Boyfriend. We have already shared lots of Love shayaris and all for lovers, we hope you like them too.
Don’t forget to share our collection Romantic Shayari in Hindi with your friends on Whatsapp & Facebook. If you don’t have the ability to send romantic Hindi Shayari to your crush directly, you can post them on your Facebook timeline and let them know how much you care and love him/her. This is the best way to propose and impress a Girl/Boy by touching her Heart with such type of romantic shayari.