Download and share 235+ Sad Shayari in Hindi with images for Lovers and Couples on Whatsapp & Facebook. As we all know that life is not same all time and sooner or later we have to face some sad moment. In these moments there are so many intense emotions and sensations that change us profoundly. Writing what you feel can help you become aware of what you feeling and get rid of it at least in part. If you’re feeling sad or if you’re having an unhappy experience and want to express your emotions. Looking for the best words to express your mood.
After Attitude Shayari and Friendship Shayari in Hindi Today, we are presenting you the best Heart Touching Sad Shayari in Hindi, which will help you to express your emotions. There are so many Sad Hindi Shayari that will speak for you and describe your mood perfectly.
Best Sad Shayari in Hindi for Lovers
❤ Heart Touching Sad Shayari ❤
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने भी कहा ये दर्द काबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने भी कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है!!
❤ Sad Shayari in Hindi ❤
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नही मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है,
कितने खड़े है रहो पे और भी,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है!!
❤ Hindi Sad Shayari for Lover ❤
काग़ज़ की कश्ती थी और पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी और ये दिल भी आवारा था,
कहाँ आ गये इस जवानी के दलदल मैं हम,
वो बचपन ही कितना प्यारा था,
उतरा था चाँद मेरे आँगन मैं,
यह सितारों को गवारा ना था,
मैं तो सितारों से बग़ावत कर लेता,
पर चाँद भी कहाँ हमारा था!!
❤ Sad Shayari in Hindi on Life ❤
ज़िंदगी ने कुछ इस तरह का रुख़ लिया,
जिसने जिस तरफ चाहा मोड़ दिया,
जिसको जितनी थी ज़रूरत साथ चला,
और फिर एक लम्हे में तन्हा छोड़ दिया!!
❤ Best Sad Shayari in Hindi ❤
हर आशिक़ की एक अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कोई ज़ख़्म नही फिर भी दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है!!
❤ Hindi Sad Shayari for Girlfriend ❤
वो तो अपनी तन्हाई की खातिर,
फिर से आ मिले हमसे,
हम नादान ये समझ बैठे की,
हमारी दुआओं का असर है!!
❤ Sad Hindi Shayari for Facebook ❤
खामोशियों के रिश्ते निभाना मुझे आता है,
हर दर्द से इस दिल को लगाना मुझे आता है,
जो तुम हँसो हंसता हूँ, अगर रो दो तो रोता हूँ,
जो जैसा है संग उसके जीना मुझे आता है,
बन्जर सी ज़मीन पर ही कबसे जी रहा हूँ मैं,
रेत से अपना घर बनाना मुझे आता है,
दुनिया में मोहब्बत का कतरा ना मिला मुझको,
अब दुख भरे गीतों को गाना मुझे आता है!!
❤ Sad Shayari on Love ❤
हमने सोचा के हम ही चाहते हैं आपको,
पर आपके चाहने वालों का तो काफिला निकला,
दिल ने कहा शिकायत कर खुदा से,
पर वो खुदा भी आपका चाहने वाला निकला!!
❤ Top Sad Hindi Shayari ❤
बड़ी कोशिश के बाद मैंने उसे भुला दिया,
उसकी यादों को दिल से मिटा दिया,
फिर एक दिन उसका पैगाम आया,
लिखा था, मुझे भूल जाओ,
और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!!
Latest Hindi Sad Shayari
✮ Latest Sad Shayari for Boyfriend ✮
ना थी जिसको मेरे प्यार की कदर,
इत्तेफ़ाक़ से उसी को चाह रहा था मैं,
उसी दिए ने जलाया मेरे हाथों को,
जिसको हवा से बचा रहा था मैं!!
✮ Latest Sad Shayari for Girlfriend ✮
दिल तोड़ने का बहाना मिल गया उसको,
दिल तोड़ के बेगाना वो मुस्कुराए बहोत,
टूटे दिल मे जो देखी अपनी तस्वीर उसने,
आँखों से रो ना सका पर दिल ही दिल में पछताया बहोत!!
✮ Latest Hindi Sad Shayari for Lovers ✮
जिनकी तमन्ना दिल मैं थी,
जुदाई अब हम उनकी सहते हैं,
फ़ुर्सत नही उन्हे हमसे कुछ बातें करने की,
इसलिए अब हम हर वक़्त खामोश रहते हैं!!
✮ Latest Hindi Sad Shayari for Whatsapp ✮
हम तो समझे थे की ज़ख़्म है भर जाएगा,
क्या खबर थी की रोग दिल मे उतर जाएगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों मैं,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा!!
✮ Hindi Sad Shayari for Girlfriend, Boyfriend ✮
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हंसकर उठा करते थे हम,
अब बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!!
✮ Hindi Sad Shayari for Husband, Wife ✮
एक अजीब सा मंज़र नज़र आता है,
हर एक पल समंदर नज़ारा आता है,
कहाँ बनाऊ मैं घर शीशे से,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है!!
✮ Latest Sad Shayari in Hindi ✮
यूँ तो सदमो में भी हंस लेता था मैं,
आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं,
बरसों से हथेलियां खाली ही रही मेरी,
फिर आज क्यों लगा सब खोने लगा हूँ मैं!!
Painful Sad Break Up Shayari
अब आंसुओ को आँखों मैं सजाना होगा,
चिराग बुझ गये खुद को जलाना होगा!
ना समझना के तुमसे बिछड़ के खुश हैं,
हमे लोगों की खातिर मुस्कुराना होगा!
फिर शाम ढाल गई तुम आए ना आज भी,
दिल को आज फिर उम्मीदों से बहलाना होगा!
वादा खिलाफी कर के मुस्कुराते हो आप,
देखना एक दिन सनम आपको पछताना होगा!
लहू से अपने कफ़न पे तेरा नाम लिख जाऊँगा,
थाम के हाथ मैं फूल तुमको आना होगा!
अभी से ना कीजिए तकाज़-ए-मसरूफ़ियत का बहाना,
अभी उठना है जनाज़ा कन्धा तो देना होगा!
मुद्द्तो किया है तेरा इंतज़ार हमने,
उम्र कट चुकी है अब तो हमे जाना होगा!!
Broken Heart Sad Shayari
Broken Heart Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
काश तुम मुझे एक खत लिख देते,
मुझमे क्या क्या थी कमी यह तो बता देते,
तड़पते दिल से मेरे तुमने नफ़रत क्यों की,
नफ़रत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते!!
पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से हमारा प्यार बन गये,
साथ गुज़ारे हुए कुछ पल आज यादगार बन गये,
कर ना सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वो किसी और के दिलदार बन गये!!
Broken Heart Sad Shayari for Boyfriend in Hindi
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!!
प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्हा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़ना होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये!!
Broken Heart Sad Shayari in Hindi for Husband
मेरी पलकों को बस उनका इंतेज़ार रहता है,
दिल के किसी कोने मैं उनका ही प्यार रहता है,
गुजर रहे हैं रात और दिन उनकी याद मैं,
बस हमे तो उनका इंतज़ार और प्यार ही याद रहता है!!
खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया,
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया,
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में,
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया!!
Broken Heart Sad Shayari for Wife in Hindi
सपनो से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
हमे पता है के कोई हमे मनाने नहीं आएगा,
सो आब तो रूठ जाने की आदत भी नहीं रही!!
दूर हो कर भी तुम कभी दूर नहीं हुए,
तुम हर वक़्त दिल में एहसास बन कर मौज़ूद जो रहे,
दुख इस बात का नहीं के हम तुम्हे पा ना सके,
दुख तो इस बात का है के,
बिछड़ कर भी हम तुम्हे भुला ना सके!!
2 Line Sad Shayari
2 Line Sad Shayari for Lovers
हमें क्या पता था मौसम ऐसे रो पड़ेगा,
हमने तो बस उसे अपनी दास्तान ही सुनाई थी!!
इश्क़ तुझ से तो ज़हर अच्छा है,
कम्भख्त पीने के बाद मौत तो गले लगा लेती है!!
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही!!
2 Line Sad Shayari in Hindi for Boyfriend
मोहब्बत वक़्त के बेरहम तूफान से नहीं डरती,
उससे कहना, बिछड़ने से मोहब्बत तो नही मरती!!
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं!!
आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें, पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है!!
2 Line Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
चलो माना की हमे प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं!!
तेरे ना होने से ज़िंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं चाहे लाख मुस्कुराओ इन आँखो में नमी रहती है!!
2 Line Sad Shayari in Hindi for Wife
एक चाहत थी आपके साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी और से भी हो सकती थी!!
वह मेरा वहम था की वो मेरा हमसफ़र है,
वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में!!
2 Line Sad Shayari for Husband in Hindi
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते!!
कैसी गुज़र रही है सभी पूछते तो हैं,
कैसे गुज़ारता हूँ कोई पूछता नहीं!!
Heart Touching Sad Shayari
Heart Touching Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
कसम खुदा की हमें तुम से प्यार आज भी है,
वो प्यार की तरफ बेकरार आज भी है,
मेरी वफ़ा का ऐतबार तुम्हे हो या ना हो,
तेरी वफ़ा का ऐतबार हमें आज भी है!!
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों मे जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया!!
Heart Touching Sad Shayari for Boyfriend in Hindi
ठोकर खाते है और मुस्कुराते है,
इस दिल को सबर करना सिखाते है,
हम तो दर्द लेकर भी याद करते है,
और कुछ लोग दर्द देकर भी भूल जाते है!!
उनकी चाहत मे दिल मजबूर हो गया,
बेरूख़ी करना उनका दस्तूर हो गया,
कसूर उनका नहीं मेरा था,
हमने चाहा ही इतना की उनको गुरूर हो गया!!
Heart Touching Sad Shayari in Hindi for Husband
सारे रिश्ते टूट के चूर चूर हो गये,
वो धीरे धीरे हमसे दूर हो गये,
मेरी खमोशी मेरी गुनाह बन गयी,
और वो गुनाह करके भी बेकसूर हो गये!!
रोने की सज़ा है ना रुलाने की सज़ा है,
ये ‘दर्द’ मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हंसते है तो आँखो से निकलते है आँसू,
ये तो एक शख्स को इतना चाहने की सज़ा है!!
Heart Touching Sad Shayari for Wife in Hindi
आँखे रो पड़ी उनका ना कोई पैगाम आया,
चले गये हमे अकेला छोड़ के ये कैसा मुकाम आया,
मेरी तन्हाई मुस्करा के मुझसे बोली,
बता मेरे सिवा कौन तेरे काम आया!!
तूने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे,
मेरे आँसू तेरी आँखों से निकल सकते थे.
तुम तो ठहरे ही रहे झील के पानी की तरहा,
सागर बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे!!
Sad Love Shayari for Whatsapp
Best Sad Love Shayari for Whatsapp
किसी की याद को दिल में बसा के रोए,
किसी की तस्वीर को सीने से लगा के रोए,
जो वादा किया था हम ने किसी से,
हम उस वादे को निभा के रोए,
जिस शख्स को हमारी ज़रूरत नहीं थी,
हम उस शख्स को अपनी आरज़ू बना के रोए,
जिस ने हमें अपने क़दमों तले भी जगा ना दी,
हम उसे अपनी पलकों पर बैठा के रोए!!
Latest Sad Love Shayari for Whatsapp
सोचा था नही करेंगे मोहब्बत पर,
अंजाने में एक घाव लगा बैठे.
किसी शख्स को पाने के लिए हुए पागल और,
अंजाने में अपना सब कुछ गँवा बैठे.
चाहा था ज़िंदगी में जीना पहली बार,
बाकी की ज़िंदगी में गम-ए-बहार लगा बैठे!!
Sad Romantic Shayari for Facebook
सोचा नहीं अच्छा बुरा देखा सुना कुछ भी नहीं,
माँगा खुदा से रात दिन तेरे सिवा कुछ भी नहीं,
सोचा तुझे देखा तुझे चाहा तुझे पूजा तुझे,
मेरी ख़ता मेरी वफ़ा तेरी ख़ता कुछ भी नहीं.
जिस पर हमारी आँख ने मोती बिछाए रात भर,
भेजा वही कागज़ उससे हम ने लिखा कुछ भी नहीं,
इक शाम की दहलीज़ पर बैठे रहे वो देर तक,
आँखों से की बातें बहोत मुँह से कहा कुछ भी नहीं,
एहसास की खुश्बू कहा आवाज़ की जुगनू कहा,
खामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं,
दो चार दिन की बात है दिल खाक में मिल जाएगा,
जब आग पर काग़ज़ रखा बाक़ी बचा कुछ भी नहीं!!
Sad Bewafa Shayari
बेवफाओ की ये दुनिया है,
ज़रा संभाल कर चलना ए दोस्त,
यहां लोग बर्बाद करने के लिए भी,
मोहब्बत का सहारा लिया करते है!!
उसने मुझे कुछ इस तरह से देखा के,
मे उससे मोहब्बत करने पर मजबूर हो गया,
उसके एक इशारे पे दुनिया तबाह करने पे मजबूर हो गया,
उसके इस नज़रिए को मे प्यार समझ बैठा,
इसीलिए आज उसे बेवफा कहने पे मजबूर हो गया!!
बेवफा है ये दुनिया,
कभी किसी का ऐतबार ना करना,
हर पल मिलता है यहाँ पे धोखा,
कभी किसी से प्यार ना करना,
मर जाना चाहिए,
सारी उमर तन्हा जी कर,
पर ज़िंदगी में कभी किसी का,
इंतज़ार ना करना!!
फरेब था हँसी मैं उनकी और हम आशिक़ी समझ बैठे,
मौत को ही पनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वक़्त का मज़ाक था या हमारी बदनसीबी,
उनकी दो बातों को चाहत समझ बैठे!!
एक बेवफा से वफ़ा की उम्मीद रखी है,
इस दिल मे सज़ा कर उनकी एक तस्वीर रखी है,
ना दे सके वो इंसाफ़ हमारी वफ़ा को,
फिर भी कदमो में उनके हमने हमारी तकदीर रखी है.
नादानी प्यार में हमने ऐसे कर रखी है,
के एक बेवफा से वफ़ा की उमीद रखी है!!
Sad Shayari on Life in Hindi
ज़िंदगी में पहले ही इतना गम समेट लिया है यारों,
अब और आसुओं की जगह बाकी कहाँ है,
हम तो अपनी साँसे संभाल के बैठे थे बस,
पर कम्बख्त एस दुनिया को ही चैन कहाँ है!!
दर्द जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
ज़ख़्म देने वेल तेरा भी शुक्रिया,
जो ज़िंदगी का तूने मतलब सीखा दिया!!
हमारी ज़िंदगी एक शीशे की तरह हैं,
हमेशा लोग देख कर चले जाते हैं,
गुस्से मे टुकड़े हमारे करते हैं,
और एक हम है जो टुकड़ो मे भी उनको दिखाते हैं!!
मर जाएँ हम तो फरियाद मत करना,
आज याद नहीं करते तो कल भी याद मत करना,
माना के आज वक़्त नहीं हमारे लिए आपके पास,
ज़िंदगी मे कभी वक़्त मिले तो हम पे बर्बाद मत करना!!
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं खुदा के सिवा,
मैने ज़िंदगी कोई करीब से देखा है दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आँसू के सिवा!!
Sad Hindi Shayari on Friendship
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!!
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती!!
महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है,
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है!!
दिल के सभी हालात मुझे कहने दो,
बहते हैं अश्क तो इन्हे बहने दो,
बेवफ़ाई शामिल ना करो दोस्ती की राहो में,
कम से कम दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो!!
जिसने चाँद की रोशनी नहीं देखी.
जिसने फूलों की ताज़गी नहीं देखी.
जो यह कहते हैं के मिट जाती है दूरियों से दोस्ती,
उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी!!
Sad Good Night Shayari in Hindi
Sad Good night Shayari for Lovers
रात को अक्सर तारों से बातें करता हूँ,
मैं तन्हा बैठ कर हज़ारों से बातें करता हूँ,
पतझड़ का मौसम है बरसों से ज़िंदगी मैं मेरी,
और मैं हूँ की बस बहारों से बातें करता हूँ!!
Good Night My Love
Good night Sad Shayari in Hindi
तारों से कल बात की मैने,
टूटे हुए तारों की,
हर तारे ने बस यही कहा,
किसी और की ख्वाहिश का लिए जब खुद टूटोगे,
और उसे तुम्हारे टूटने का एहसास भी ना होगा,
तब आना हम जवाब देंगे!!
Night Sad Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend
राह तकती आँखों का इंतज़ार खत्म हो गया,
आज मेरे दिल के अंदर प्यार खत्म हो गया,
छोटी सी इक दुनिया थी इस दिल मे खवाबों की,
मेरे साथ ही इस दिल का वो संसार खत्म हो गया!!
Sad Shayari in Hindi for Husband, Wife
आसमान से चाँद ने निहारा हमें कुछ इस कदर,
की इस ज़ुबान पर आज फिर कोई हसीन नाम आया,
तारे जैसे कहते हो कोई दे रहा है सदा हमें,
चाँदनी में छिपा कोई प्यार का पैगाम आया!!
So, guys, these were the best sad shayari in Hindi which we have collected from many internet sources. All Lovers and couple will love this post and Sad Hindi Shayaris. You can also send these heart touching sad shayari to your Girlfriend, Boyfriend, Husband, and Wife. We have already shared lots of Dard Shayari and all for lovers, we hope you like them too.
Don’t forget to share our collection Sad Shayari in Hindi with your friends on Whatsapp & Facebook. If you don’t have the ability to send Sad Hindi Shayari to your crush directly, you can post them on your Facebook timeline and let them know how much you still care and love him/her. This is the best way to communicate by touching His/Her Heart with such type of Sad Shayari.