Hindi shayari Sad love 2 line | हिंदी शायरी | 2 लाइन शायरी हिंदी
अकेलेपन का मजाक बनाने वालों जरा ये तो बताओ जिस भीड़ में तुम खड़े हो उसमें कौन तुम्हारा है !!!
________________________________
अरे हम तो यहां अकेले है
जहां काफी लोगो की भीड़ है
कोई नही है अपना
हम तो सिर्फ सबकी need है
By:- broken writter
________________________________
Hindi Shayari 2 Line
उसने पूछा...सात जन्म तक साथ दोगे न मेरा...?हम ने कहा मियाद तुम तय करो......
हम सिर्फ मोहब्बत करेंगे.....
मियाद= अवधि
________________________________
मोहब्बत में उनकी मैंने खो दिया वजूद
पर उनकी ख़ुशी कहीं और थी मौजूद😢
________________________________
ग़ज़ब का है मेरे दिल मे तेरा वजूद,
मैं खुद से दूर और तू हर पल मुझमे मौजूद...
________________________________
Love Shayari
मैं सितम तो तुम रहमबन जाना.....।
मैं खुशी तो तुम वज़ह
बन जाना.....।
मैं गुनाह तो तुम सज़ा
बन जाना ......।
मैं दर्द तो तुम दवा
बन जाना.....।
ख़त्म न हो कभी ये
रिश्ता हमारा.....।
बनके दिनों का इंतज़ार
तुम....।
मेरे इतवार की शाम भी
बन जाना....।
~S.🍁akshi
________________________________
उस शख्स को जिसने दर्द दिया हो,
एक बार जी भर के देख लो
तो सच में दर्द खुद ब खुद कम हो जाता है।
By:- broken writter
________________________________
Hindi shayari in english
तकिये पर बरसाते होंगीहम होंगे और रातें होंगी
उससे बातें नही हैं मुमकिन
अब तस्वीरों से बातें होंगी
सूरज तो कल हैं छुट्टी पर
अब घमण्ड में रातें होंगी
बात अगर तुममे कुछ होगी
तभी तुम्हारी बातें होंगी ..
💫🤩
________________________________
सिर्फ दिल का हकदार बनाया था तुम्हें,
हद हो गई तुमने तो जान भी ले ली..!! 💔💔
________________________________
शानदार शायरी हिंदी
Mera ek dard hai ki vo har haq mujh par jatate haiGalti na hone par bhi vo saja mujhe saunate hai
Aur unki har baat ham siraankho par rakhte hai
Isliye to ham unki har ek baat ko Dil se nibhate hai
By:- broken writter
________________________________
हमसे ना सही किसे गैर से सही, तुम्हे दिल का लगाना आ तो गया,
दुनियां में किसी के हो तो गए, तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया।
________________________________
हम तेरे कांधे पर सिर रख के रोना चाहते है
अपना हर एक दर्द तुमसे हम कहना चाहते है,
एक बार बस दिल से सुनो तो हमे
फिर तेरे हर एक हुक्म को हम अपने सिर पर लेना चाहते है
By:- broken writter
________________________________
Hindi Shayari Love
तुम और मैं मिले अगरतो दर्द बन जायेंगे....।
तुम और मैं मिले अगर तो बूंद
नहीं दरिया बन जाएंगे....।
तुम और मैं मिले अगर तो
सितम नहीं कहर
बन जायेंगे....।
तुम और मैं मिले अगर तो
मंज़िल नहीं उम्र भर का
सफ़र बन जाएंगे....।
~S.🍁akshi
________________________________
आंखो में मेरी आसूं तो हजार है
पर इन आंखों के उसके भी कुछ ख्वाब है,
इसीलिए आंखो को पोंछ कर चलते है
वरना जहर तो हमे फ्री में रोज मिलता है
By:- broken writter
________________________________
Best Hindi Shayari Love
उसने कहा... शेर लिखोमैंने लिखा...'तुम्हारा इश्क'!
उसने कहा... मंज़िल लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारा साथ'!
उसने कहा... हवा लिखो
मैंने लिखा...'तुम्हारी खूशबू'!
उसने कहा.. समंदर लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारी आंखें'!
उसने कहा... दुनिया लिखो
मैंने लिखा..."बस तुम..बस तुम"!!
________________________________
Is bar dariya ne kuch alag sa Rukh moda h.
Is kahani me Radha ne Krishna ko chhoda h.
________________________________
मेरे सपने मुझे सोने नहीं देती
माँ से दूर भी हमें रोने नहीं देती
ख्वाब मुक्कमल होगा यक़ीनन
यहीं उम्मीद हमें राह खोने नहीं देती।
________________________________
Hindi Shayari 4 Line
छोड़ते भी नही हाथ हमारा और थामते भी नहीं ।
है ये कैसी मोहब्बत उनकी,
गैर भी कहते नही
और अपना मानते भी नही ।
~ अधिपति रुद्रा
________________________________
अर्ज किया है.....🤌
लिखूं जब भी✍️.….तो वो शब्द तुम हो😍
सोचूं जब भी🤔…...तो वो सोच तुम हो😊
मांगू जब भी🤲..….तो मेरी तमन्ना तुम हो🙏❤️
और चाहूं जब भी😘...….तो वो चाह भी….तुम ही हो..🤞🥰💝💖
By:- broken writter
________________________________
जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते है
~अधिपति रुद्रा