10+ Mohabbat shayari hindi For Gf | मोहब्बत शायरी हिंदी | Love Shayari
कभी कभी पता ही
नहीं लगता की दाव पर क्या लगा है,
मगर जनाब,,
हारने के बाद एहसास होता है की
बहुत कुछ हार गए हैं...
_______________________________
नहीं लगता की दाव पर क्या लगा है,
मगर जनाब,,
हारने के बाद एहसास होता है की
बहुत कुछ हार गए हैं...
_______________________________
बात करो रूठे यारों से सन्नाटों से डर जाते हैं
प्यार अकेला जी लेता है दोस्त अकेले मर जाते हैं
_______________________________
Sad Mohabbat Shayari
जब से तुम गए हो फिर सुबह हुई ही नहीं,कम्बख़्त रात ही होती रही हर रात के बाद!!
_______________________________
दुश्मन तो मिल ही जायेंगे... ताज रखते ही सिर पर ..
पहले दोस्त ढूंढ लूं... पहनकर लिबास फ़क़ीरी का ...
_______________________________
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया
_______________________________
Mohabbat Shayari Attitude
हम बस मुसाफिर ही नहीं,तेरे शहर की रौनक भी हैं,..मुद्दतो याद रखोगे इन गलियों से गुजरता था कोई.
_______________________________
एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं...
और यहाँ जमाना हमारे शेर पढ़कर,
दीवाना हुआ जा रहा है....||
_______________________________
Mohabbat Shayari in Hindi
वफ़ा की उम्मीद एक बेवफ़ा से लगाई हैमैने अपनी अर्थी अपने ही हाथों से सजाई है
_______________________________
हाय मुर्शद
ये जवानी भी कितना मजबूत बना देती हैं ।
खेलने कुछ उम्र में कमाना सीखा देती हैं ।।
_______________________________
मेरी मन्जिल--मेरी हद...
सिर्फ तुझसे---तुम तक !!!!
फक्र है कि--तुम मेरे हो...
फिक्र है कि---कब तक !!!!!
_______________________________
Mohabbat Shayari 2 Line hindi
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
_______________________________
मुहब्बत है गर, तो मिज़ाज ज़रा नरम रक्खो हुज़ूर...
ज़िद्दी होने से, इश्क़ के सुकून में ख़लल पड़ता है...!!
_______________________________
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है
मेरे नाम की महंदी उसने हाथो पे लगाई है
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से.!!
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम.!!
_______________________________
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
रोज करते हैं कत्ल...हम अपने ख्वाबों का,
हकीकत में जीना इतना
आसान नहीं होता..!!
_______________________________
दिल हजार बार चीखे, उसे चिल्लाने दीजिए
जो आपका नहीं हो सकता, उसे जाने दीजिए
_______________________________
टूटनें की हद तक तोड़ा गया हूँ मैं,
और लोग कहते हैं मैं हँसता कम हूँ...
_______________________________
सच्ची मोहब्बत शायरी
तुम भी कर के देखो सच्ची मोहब्बत किसी से,खुद समझ जाओगे… मैंने हंसना क्यूँ छोड़ दिया —
_______________________________
Suno
मैने लिख लिख कर शायरी हाथो की लकीरें मिटाई है
आबाद किया शायरी को अपनी जिंदगी जलाई है
_______________________________
"अरे ये....बददुआऐं....किसी ओर के लिए रख"
"मोहब्बत का मरीज हूँ खुद ब खुद मर जाऊँगा"
_______________________________
Mohabbat shayari in english
सजाया जाएगा जिस रात किसी गैर के लिए देखना",,अगली सुबह तू एक_एक गहना उतार कर रोएगी...!¡!
🥺
_______________________________
फिर यूँ हुआ के हम बिछड़ गए।
ना उसने नब्ज काटी ना हमको मौत आई।
_______________________________
✨💔आजकल वो थोड़े बेपरवाह से हो गए हैं,
मुझे याद तक नहीं करते ऐसे हो गए हैं ।
वो कन्ही मशरूफ हैं अपने हसीं ख़्वाबो में,
यन्हा हम उनकी फिक्र में आधे हो गए हैं ।
सदायें भी नहीं सुनते हैं अब इस दिल की,
वो मेरे हाल को ना समझने वाले हो गए हैं ।💔